2013-02-14 14:06:06

अगले संत पापा चुनाव में भारत के पाँच कार्डिनल


वाटिकन सिटी, 14 फरवरी 2013,(कैथ न्यज़): भारत से पाँच कार्डिनल वाटिकन सिटी में होने वाले अगले संत पापा चुनाव मंडली के सदस्य होंगे। यह सभा पवित्र सप्ताह के 24 मार्च से शुरु होने की संभावना है।

केरल कैथोलिक विशप्स कौंसिल के उप महासचिव और प्रवक्ता फा. स्तेफन अलाथारा ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक घटना है दो सहस्राब्दियों में पहली बार है भारत से पाँच कार्डिनल को संत पापा चुनाव सभा में शामिल होंगे।"

पाँच भारतीय कार्डिनल जो नये संत पापा चुनाव सभा में भाग लेने वाले हैं वे हैं; कार्डिनल तेलेस्फोर पी.टोप्पो, कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेसियस, कार्डिनल जोर्ज अलेन्चेरी, कार्डिनल मार बसेलिओस लक्लीमिस और कार्डिनल आइवन दीएस।

फा. स्तेफन अलाथारा ने आगे कहा कि सर्वभौमिक कैथलिक कलीसिया के कुल 206 कार्डिनलों में 117 कार्डिनलर्स जिनकी उम्र 80 वर्ष से कम है, वे ही 266 वें संत पापा के लिए वोट दे पायेंगे।

ज्ञात हो कि कॉलेज ऑफ कार्डिनर्स की अधिकतम संख्या 120 निर्धारित है। संत पापा को सर्वभौमिक कैथोलिक कलीसिया के शीर्ष, संत पीटर के उत्तराधिकारी, सुप्रीम पोंटिफ, इटली के प्रैमेट, रोम धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष, वाटिकन के राज्य संप्रभु और ईश्वर के सेवकों के सेवक भी कहा जाता है।











All the contents on this site are copyrighted ©.