जिनिवा, 13 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): संयुक्त राष्ट्र संघीय शिक्षा विज्ञान एवं संस्कृति
सम्बन्धी संगठन यूनेस्को द्वारा 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस घोषित किया गया है। इस
दिवस का उद्देश्य तकनीकी एवं डिजिटल युग में सूचना के आदान प्रदान हेतु रेडियो माध्यम
की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रकाशित करना है। विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में इन्टरनेशनल
टेलेकम्यूनिकेशन यूनियन के महासचिव हमादौन ई. तोरे ने एक सन्देश जारी कर कहा है कि सम्प्रेषण
के क्षेत्र में नित्य नवीन तकनीकियों एवं माध्यमों के उभरने की पृष्ठभूमि में रेडियो
की भूमिका को प्रकाश में लाना इस दिवस का उद्देश्य है। सन्देश में रेडियो द्वारा
पोडकास्ट, ऑन लाईन रेडियो, मोबाईन फोन पर सोशल मीडिया आदि के उपयोग के सन्दर्भ में उन्होंने
लिखा, "आज के सम्बद्ध विश्व में, रेडियो अभी भी विश्व के ओर छोर तक पहुँचने का एक ज़ोरदार
माध्यम बना हुआ है। रेडियो को डिजिटल कर दिये जाने के बाद से उपभोक्ताओं के बीच परस्पर
सम्बन्ध एवं मीडिया के साथ उपभोक्ताओं की प्रतिक्रियाओं में वृद्धि हुई है।"