2013-02-12 12:35:50

वाटिकन सिटीः सन्त पापा की घोषणा विनम्रता का अद्वितीय कृत्य, लोस्सरवात्तोरे रोमानो


वाटिकन सिटी, 12 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवात्तोरे रोमानो ने कलीसिया के परमाध्यक्ष पदत्याग सम्बन्धी सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की घोषणा को विनम्रता का अद्वितीय कृत्य निरूपित किया है। सन्त पापा की घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद सम्पूर्ण विश्व के इन्टरनेट एवं टेलेविज़न चैनलों, वेब साईटों एवं समाचार पत्रों ने इस समाचार की प्रकाशना कर दी थी।
लोस्सरवात्तोरे रोमानो ने अपने मुखपृष्ठ पर एक अभिलेख में विश्व के नेताओं द्वारा इस अद्वितीय घटना पर दी प्रतिक्रियाओं की प्रकाशना की है। वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन रेडियो के महानिदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी के अनुसार "महान साहस" एवं "स्वतंत्रता की भावना" में सन्त पापा ने यह घोषणा की।
कार्डिनल मण्डल की बैठक से बाहर निकलते समय इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बान्यास्को ने कहा, "सन्त पापा का निर्णय हालांकि हमारा हृदय गहन दुख से भर देता है तथापि एक बार फिर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन आन्तरिक स्वतंत्रता का उदाहरण हमारे समक्ष प्रस्तुत किया है।"
इटली के राष्ट्रपति जोर्जो नापोलीतानो ने कहा कि अपनी घोषणा द्वारा सन्त पापा ने "असाधारण साहस एवं अद्वितीय ज़िम्मेदारी" का परिचय दिया है।
जर्मनी की चैन्सलर एंगेला मेर्कल ने कहा कि यदि सन्त पापा अपने मिशन के निर्वाह हेतु स्वतः को कमज़ोर महसूस करते हैं तो उनका सम्मान किया जाना चाहिये। जर्मनी के संसद को दिये बेनेडिक्ट 16 वें के शब्दों को याद कर उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी राजनीतिज्ञ अन्याय को समाप्त करने हेतु कार्य करेंगे।
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री डेविड कैमरून ने कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें करोड़ों के लिये एक आध्यात्मिक नेता रूप में सदैव याद किये जायेंगे।
फ्राँस के प्रधान मंत्री फ्राँसुआ होलान ने सन्त पापा बेनेडिक्ट के निर्णय को सम्मानजनक निरूपित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.