2013-02-12 12:38:08

मेनूथः सन्त के पदत्याग की घोषणा के बाद आयरलैण्ड के कार्डिनल शॉन ब्रेडी का वकतव्य


मेनूथ, आयरलैण्ड, 12 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): आयरलैण्ड के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल शॉन ब्रेडी ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा उनके पदत्याग की घोषणा के बाद एक वकतव्य जारी कर कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन सूझबूझ एवं प्रार्थनामय चिन्तन के बाद यह निर्णय लिया है।
कार्डिनल शॉन ब्रेडी ने अपने वकतव्य में लिखा, "आज एक ऐतिहासिक दिन है। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपने द्वारा चुनी गई परिस्थितियों में पद त्याग दिया है। हालांकि, यह मेरे लिए एक आघात है, यह निश्चित है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट ने बहुत सूझ-बूझ एवं प्रार्थनामय चिन्तन के बाद यह निर्णय लिया है। यह अर्थपूर्ण है कि उन्होंने इस घोषणा के लिये विश्व रोगी दिवस एवं लूर्द की रानी मरियम के पर्व का दिन चुना। माँ मरियम सदैव उनके पुत्र येसु की ओर हमें इंगित करती हैं। सन्त पापा बेनेडिक्ट ने भी आज अपनी घोषणा में इस तथ्य को इंगित किया कि ख्रीस्त ही कलीसिया के परम मेषपाल हैं।"
कार्डिनल ब्रेडी ने आगे लिखा, "उनकी आज की घोषणा उस दिन के शब्दों को प्रतिध्वनित करती है जब वे कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। उस अवसर पर उन्होंने ख़ुद को प्रभु की दाखबारी में एक विनीत मज़दूर रूप में वर्णित किया था। विशिष्ट विनम्रता, साहस एवं कलीसिया के प्रति प्रेम के कारण वे स्पष्टतया इस तथ्य को दृष्टिगोचर कर सके कि अब प्रभु चाहते हैं कि वे अपनी शेष आध्यात्मिक एवं शारीरिक ऊर्जा प्रार्थना में व्यतीत कर कलीसिया की सेवा करें। मेरा विचार है कि आधुनिक विश्व में कलीसिया एवं विश्वास के लिये महान चुनौती के युग में, सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी की प्रेरिताई को सौंप देने का निर्णय विनम्रता, ईमानदारी एवं ज़िम्मेदारी के साथ लिया गया सचेत निर्णय है।"










All the contents on this site are copyrighted ©.