2013-02-08 12:36:26

ट्यूनिसः शोकरी बेलैद की हत्या सम्पूर्ण देश को प्रभावित करती है, कलीसियाई अधिकारी


ट्यूनिस, 08 फरवरी सन् 2013 (एशियान्यूज़): ट्यूनिशिया में सेवारत परमधर्मपीठीय मिशन के निर्देशक फादर जमद आलामात के अनुसार, विपक्षी नेता शोकरी बेलैद की हत्या सम्पूर्ण देश को प्रभावित करती है तथा इस हत्या से ट्यूनिशिया के सभी लोग आहत हैं।
बुधवार, 06 फरवरी को, ट्यूनिस में, ग़ैर इस्लामी यूनीफाईड डेमोक्रेटिक नेशनलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष शोकरी बेलैद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब तक किसी ने हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं ली है किन्तु मीडिया संगठनों ने सलाफियों पर उँगली उठाई है।
एशियान्यूज़ से बातचीत में फादर जमद आलामात ने कहा, "शोकरी बेलैद की हत्या ने देश के केवल एक व्यक्ति को ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है।" उन्होंने कहा, "ट्यनिशिया के लोग शांति में जीवन यापन करना चाहते हैं वे राजनैतिक एवं समाजिक हिंसा के वातावरण में नहीं जीना चाहते।"
फादर आलामात ने कहा, "ख्रीस्तीय धर्मानुयायी होने के नाते हमारी प्रार्थनाएँ ट्यूनिशिया के सभी लोगों के लिये हैं। संकट के इस क्षण में हम उनके साथ हैं।" उन्होंने कहा, "हम देश के अधिकारियों के लिये भी प्रार्थना करते हैं जो इस त्रासदिक स्थिति से निपटने के लिये बुलाये गये हैं। सामाजिक शांति एवं हिंसा की समाप्ति हेतु भी हम प्रार्थना करते हैं।"
हाल के माहों में चरमपंथी मुसलमानों ने कई बार बेलैद एवं मध्यमार्गी विपक्षी दल के नेताओं को मौत की धमकियाँ दी थी। दो वर्ष पूर्व अरब क्रान्ति की शुरुआत तथा मुसलिम ब्रदरहुड के सत्ता में आ जाने के बाद से ट्यूनिश्या के रूढ़िवादी मुसलमान दल देश में शरिया लागू करने के लिये प्रयासरत रहे हैं।
फादर आलामात ने कहा कि अधिकारियों बहुत लम्बे समय तक अतिवादियों एवं कट्टरपंथियों को सहा है। उन्होंने कहा कि अन्य विपक्ष के नेताओं के समान ही बेलैद ने भी मौत की धमकियों के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी किन्तु पुलिस एवं सरकार ने हिंसा को समाप्त करने के लिये कुछ नहीं किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.