2013-02-06 12:28:07

वाटिकन सिटीः परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने की 2013 की कार्यसूची प्रकाशित, परिवारों की अन्तरराष्ट्रीय तीर्थयात्रा की घोषणा


वाटिकन सिटी, 06 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने सोमवार 04 फरवरी को वाटिकन के प्रेस कार्यालय में संवाददाताओं के समक्ष सन् 2013 की कार्यसूची प्रकाशित की।
परमधर्मपीठीय परिवार समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया ने यह घोषणा भी की काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्वास वर्ष के उपलक्ष्य में 26 एवं 27 अक्टूबर को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से परिवार वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर की तीर्थयात्रा करेंगे। इसी दौरान अन्तरराष्ट्रीय परिवार सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है।
सोमवार को पत्रकारों को सम्बोधित कर महाधर्माध्यक्ष पालिया ने पारम्परिक परिवार की सुरक्षा का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "यद्यपि, काथलिक कलीसिया समलिंगकाम के विरुद्ध वैधानिक दण्ड का विरोध करती तथा एकसाथ जीवन यापन करनेवाले अविवाहित लोगों के लिये वैधानिक सुरक्षा का पक्ष लेती है तथापि, समाज की भलाई के लिये पारम्परिक परिवार की सुरक्षा उसका दायित्व है।"
महाधर्माध्यक्ष पालिया ने कहा कि कलीसिया, "ईश्वर की प्रत्येक सन्तान की समान प्रतिष्ठा की पुष्टि करती है।"
उन्होंने कहा कि कलीसिया समलिंगकामियों के बीच संयोगों को "विवाह" मानने से इनकार करती है तथापि, पुरुष एवं स्त्री रूप में समलिंगकामियों की प्रतिष्ठा की पुष्टि करती है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार एक साथ रहनेवाले लोगों के बीच सम्बन्ध को "विवाह" नहीं कहा जा सकता। इन लोगों को वैधानिक सुरक्षा, न्याय एवं दायभाग का अधिकार है किन्तु इनके सम्बन्ध को "विवाह" का नाम नहीं दिया जा सकता। उन्होंने इस बात की पुनरावृत्ति की काथलिक कलीसिया केवल एक स्त्री एवं एक पुरुष के बीच सम्बन्ध को ही विवाह का नाम देती है और ऐसे विवाह बंधन की ठोस नींव पर ही परिवार का निर्माण होता है जिसे समाज का पूर्ण समर्थन मिलना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.