2013-02-06 12:30:12

नागापाट्टिनमः वैलांकन्नी में लातीनी रीति के भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों का पाँच दिवसीय सम्मेलन हुआ शुरु


नागापट्टिनम, 06 फरवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): तमिल नाड में वैलांकन्नी के ख्रीस्तीय तीर्थयात्री केन्द्र में मंगलवार 05 फरवरी को भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों के सम्मेलन सीसीबीआई के गठन की 25 वीं वर्षगाँठ तथा वैलांकन्नी मरियम तीर्थ पर निर्मित महागिरजाघर की 50 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में धर्माध्यक्षों का पाँच दिवसीय सम्मेलन आरम्भ हुआ।
इस सम्मेलन में लातीनी रीति के काथलिक धर्माध्यक्ष, तीव्र गति से बदलती भारत की राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर, विशद विचार विमर्श कर रहे हैं।
इन गूढ़ विषयों पर विचार विमर्श के अतिरिक्त काथलिक धर्माध्यक्ष नैतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा लोगों के प्रति अभिमुख एक योजना तैयार करेंगे ताकि भारत में कलीसिया की प्राथमिकताओं को परिभाषित किया जा सके तथा उनके अनुकूल दिशा निर्देश तैयार किये जा सकें।
भारत में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष साल्वातोर पेन्नाखियो सहित भारत के 172 धर्माध्यक्ष उक्त सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन के अन्तिम दिन, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विशेष दूत कार्डिनल फेरनान्दो फिलोनी वैलांकन्नी के नये गिरजाघर "मॉर्निंग स्टार चर्च" का अनुष्ठान समारोह सम्पन्न करेंगे। गिरजाघर इतना विशाल है कि इसमें 15,000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है।








All the contents on this site are copyrighted ©.