2013-02-06 12:33:37

इलाहाबादः महाकुम्भ में सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श


इलाहाबाद, 06 फरवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): इलाहाबाद में इन दिनों जारी महाकुम्भ के दौरान अनेक सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ जिनमें किशोरियों की सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा तथा जल संरक्षण आदि सम्मिलित थे।
महामण्डलेश्वर सन्तोष दास जी महाराज ने अपने अनुयायियों से आग्रह किया है कि वे अपने घर के परिसर में एक पौधा लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान दें।
उन्होंने कहा, "वायु स्नान" चार स्नानों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्नान है जिसके द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब महाकुम्भ की तरह लोग भारी संख्या में एक ही स्थल पर उपस्थित होते हैं तब साफ सफाई एवं पर्यावरण की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिये।
इस बीच, महामण्डलेश्वर परमहंस ने बालिकाओं की रक्षा का आह्वान किया तथा परिवार की बालिकाओं की शिक्षा एवं पोषण पर ध्यान देने का तीर्थयात्रियों से आग्रह किया। उनके अनुसार लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाकर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में मदद मिल सकती है।
इनके अतिरिक्त, महाकुम्भ में प्रवचन सुनने आये लोगों को, गुरुओं ने पोलीथिन थैलियों के परित्याग तथा कचरा बीनने आदि के लिये प्रोत्साहन दिया। साथ ही गंगा नदी के जल को स्वच्छ रखने हेतु चेतना जागृत करने का भी प्रयास किया गया।









All the contents on this site are copyrighted ©.