2013-01-31 14:11:51

कुंभ में काथलिक कलाकारों द्वारा शांति, एकता व सद्भाव का संदेश


वाराणसी, 31 जनवरी, 2013 (कैथन्यूज़) वाराणसी के इंडियन मिशनरी सोसायटी फादर आनन्द मैथ्यु के नेतृत्व में काथलिक कलाकारों के एक दल इलाहाबाद में आयोजित कुंभ मेले में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द के संदेश का प्रचार किया है।

फादर मैथ्यु ने कैथन्यूज़ को बतलाया कि उनकी संस्था ‘विश्व ज्योति कम्युनिकेशन्स’ में ‘प्रेरणा कला मंच’ एक विभाग है जिसमें 8 काथलिक कलाकार है जो नुक्कड़ – नाटक का मंचन करते और लोगों को साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हैं।

26 से 28 जनवरी तक प्रेरणा कला मंच ने उन स्थानों में अपने नुक्कड़ प्रस्तुत किये हैं जहाँ लोग पवित्र स्नान के लिये जाते हैं। उनका सबसे बड़ा कार्यक्रम 10 मार्च को होगा।

फादर आनन्द ने बतलाया कि उनके कार्यक्रम करने का एकमात्र उद्देश्य है एकता,धार्मिक सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना।

इंडियन मिशनरी ब्रदर प्रवीण जोशी ने अपने नुक्कड़ कार्यक्रम के दरमियान एचआईवी एड्स के संबंध में भी जानकारी दी और लोगों में इस बीमारी से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण सेवा की भावना को बढ़ाने के लिये प्रोत्साहन दिया।

फादर आनन्द ने बतलाया कि उनकी योजना है कि कुंभ मेला के दूसरे भाग में गंगा नदी को प्रदुषण से बचाने, महिला उत्पीड़न को रोकने, लालच, स्वार्थ और उपभोक्तावादी मनोभावों से हानि संबंधी विषयों पर नुक्कड़ों का मंचन करेंगे।

विदित हो कि कुंभ मेला में अन्य वर्षों से भिन्न एक नज़ारा यह देखने को मिला है कि कई शंकराचार्य और साधुओं ने मेले के दौरान सेमिनारों का आयोजन किया है और गंगा को प्रदुषित होने से बचाने के उपायों पर अपने विचार दिये हैँ।

आशा की जा रही है कि करीब 100 मिलियिन लोगों के इसमें हिस्सा लेने की आशा है जिनमें 1 मिलियन लोग इलाहाबाद शहर में ही ठहरे हुए हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.