2013-01-31 14:08:56

ईसाइयों पर हो रहे उत्पीड़न के समाचार से दुःखी


रोम, 31 जनवरी, 2013 (एशियान्युज़) इताली धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल अन्जेलो बान्यास्को ने कहा, "वे एशिया में ईसाइयों पर हो रही धर्मसतावट और उत्पीड़न से वे निराश हैं और वहाँ जो कुछ ईसाइयों पर हो रहा है उसके प्रति वे तटस्थ नहीं रह सकते।"

कार्डिनल अन्जेलो बन्यास्को ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने इताली धर्माध्यक्षीय सभा की स्थायी कौंसिल की सभा के उद्घाघन समारोह में अध्यक्षीय भाषण दिये।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एशिया के कई देशों में ख्रीस्तीयों को ये स्वतंत्रता नहीं है कि अपने धर्म को प्रकट करें या अपने धर्मिक क्रियाकलाप खुल कर करें।

विशेषज्ञों के अनुसार वर्ष 2012 में विभिन्न कलीसियाओं के हज़ारों ख्रीस्तीयों को ख्रीस्तीयता के लिये अपने जान गँवाने पड़े।

कार्डिनल बान्यास्को ने कहा, "जो ईसाई अपने विश्वास के लिये मरते हैं वे ख्रीस्तीय समुदाय के लिये अपने जीवन देते हैं। शहीदों का रक्त हमें सत्य और शक्ति प्रदान करता है जिससे हम अपने मेषपालीय कार्य ठीक से कर सकें और अपने को पुनः धर्मप्रचार के लिये समर्पित कर सकें।"

जेनेवा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बान्यासको ने कहा कि यदि हमारे पल्लियों में हम शहीदों की याद ताजा रखें तो स्थानीय ख्रीस्तीय समुदाय का विश्वास मजबूद होगा और हम अपने विश्वास को उत्साहपूर्वक जी पायेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.