2013-01-29 11:51:59

वाटिकन सिटीः विश्व रोगी दिवस के लिये पापमोचन की घोषणा


वाटिकन सिटी, 29 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रेरितिक धर्मदण्डविभाग ने सोमवार को, 21 वें विश्व रोगी दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट पापमोचन की घोषणा की।
21 वाँ विश्व रोगी दिवस 11 फरवरी को लूर्द की रानी माँ मरियम के पर्व के दिन मनाया जायेगा। इस वर्ष विश्वास को समर्पित वर्ष होने के नाते यह दिवस 7 फरवरी से 11 फरवरी तक जर्मनी के आलट्योटिंग शहर स्थित मरियम तीर्थ पर मनाया जा रहा है। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा इस वर्ष विश्व रोगी दिवस का शीर्षक सन्त लूकस रचित सुसमाचार में निहित भले समारी के दृष्टान्त से चुना गया जो हैः "जाओ और तुम भी ऐसा ही करो,"।
सोमवार को वाटिकन के प्रेरितिक धर्मदण्डविभाग ने एक आज्ञप्ति जारी कर घोषित किया कि 07 फरवरी से 11 फरवरी तक रोगियों के लिये विशेष प्रार्थनाएँ अर्पित करनेवाले विश्व के काथलिकों को विशिष्ट पापमोचन अथवा अनुग्रह प्राप्त होगा।
हर विश्वासी अपने पापों पर पश्चाताप एवं पुनर्मिलन संस्कार ग्रहण कर पापमोचन पा सकता है। हालांकि कुछ खास अवसरों पर कलीसिया विशिष्ट पापमोचन एवं अनुग्रह की घोषणा करती है जिसका लाभ हर काथलिक विश्वासी उठा सकता है।
प्रेरितिक धर्मदण्डविभाग की विज्ञप्ति में कहा गया कि भले समारी का उदाहरण ग्रहण कर जो व्यक्ति दयाभाव से अपने पीड़ित भाइयों की सेवा करेगा तथा रोगग्रस्त विश्वासी यदि अपनी पीड़ा को प्रभु के प्रति समर्पित रख अन्यों के कल्याण के लिये उसे सहन करेगा तो वह पापमोचन एवं ईश अनुग्रह का हकदार होगा।
7 फरवरी से 11 फरवरी तक पापमोचन की प्राप्ति हेतु रोगियों के हित के लिये एक हे पिता हमारे, धर्मसार की विनती तथा प्रणाम मरियम प्रार्थनाएँ करने का आग्रह किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.