2013-01-26 09:30:23

नई दिल्लीः 64 वें गणतंत्र दिवस पर भारत में भव्य समारोह


नई दिल्ली, 26 जनवरी सन् 2013 (पीटीआई): भारत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 64 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा फहराकर राजपथ से लालकिले तक गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का शुभारम्भ किया तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमर जवान ज्योति पर फूल चढ़ाकर श्रद्धंजलि अर्पित की।
सेना के हेलीकॉप्टरों ने राजपथ के ऊपर उड़ान भरी तथा फूल बरसा कर तिरंगे का जयकार किया। सेना के जवान परेड करते हुए राजपथ पर निकले जिन्होंने अग्नि-5 मिसाइल एवं अन्य मिसाइलों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा मोटरसाईकल पर सवार जवानों ने हैरतंगेज करतब दिखाये।
सैन्य ताकत के प्रदर्शन के अतिरिक्त, देश के विभिन्न राज्यों द्वारा प्रस्तुत भारतीय संस्कृति की मनमोहक झाँकियाँ परेड में देखने को मिली। उत्तर प्रदेश की झांकी में ब्रज की होली तो दिल्ली की झांकी में ललित कला की बानगी देखने को मिली। केरल की झांकी में हाउस बोट और कश्मीर की झांकी में पशमीना शॉल का प्रदर्शन किया गया।
परेड में राष्ट्रपति के साथ, इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांग्चुक उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सैन्य नेतृत्व भी मौजूद था। समारोह स्थल पर उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे सहित अनेकानेक गणमान्य नेता मौजूद थे।
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के तहत 25 हजार सुरक्षकार्मियों को तैनात किया गया था। इनमें ऊंची इमारतों पर तैनात एनएसजी के निशानेबाज भी शामिल थे। 150 सीसीटीवी कैमरों से ऐतिहासिक राजपथ से लेकर लाल किले तक लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी गई। इसके अतिरिक्त रेलवे एवं मेट्रो स्टेशनों तथा इन्दिरा गाँधी हवाई अड्डे पर भी विशेष सुरक्षा के इन्तज़ाम किये गये थे।











All the contents on this site are copyrighted ©.