2013-01-26 14:35:46

घर-द्वार व सम्पति खोयी विश्वास नहीं


भुबनेश्वर, ओड़िशा, 26 जनवरी, 2013(एशियान्यूज़) कटक भुबनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जोन बारवा एसवीडी ने कहा कि भेदभावों के बावजूद अछूत ईसाइयों का ईश्वर पर विश्वास मजबूत है।

महाधर्माध्यक्ष बारवा ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने अन्तरकलीसियाई एकता सप्ताह पर एशियान्यूज़ को एक साक्षात्कार दिया।

उन्होंने कहा कि आज ज़रूरत है ओडिशा में विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना और उनके साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करना।उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में प्रशासन और आम लोगों के साथ उनके संबंध मजबूत हुए हैं।

महाधर्माध्यक्ष बारवा ने इस बात को स्वीकार किया कि विभिन्न कलीसियाओं के साथ उनके कुछ मतभेद तो हैं ही ख्रीस्तीय समुदाय में भी दलित और आदिवासी भावना के कारण बँटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों और दलितों के लिये मिशनरियों का योगदान अद्वितीय है उन्होंने इनके उत्थान के लिये जितना किया उतना तो शायद ही किसी ने किया हो।

आदिवासी महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "ओडिशा कई बातों में विशेषकर शिक्षा और आर्थिक प्रगति में अन्य राज्यों से पीछे ही क्यों न रहा हो यहाँ के लोगों का विश्वास सुदृढ़ है"।

उन्होंने कहा, "आज मैं पूरे गर्व के साथ आदिवासी दलित ईसाइयों के नाम पर कह सकता हूँ कि पिछले वर्षों में हुए ईसाई विरोधी हिंसा में हमने अपने घर-द्वार और अपनी सम्पति खोयी पर ‘विश्वास’ नहीं।"

महाधर्माध्यक्ष ने अपील की है कि लोग ओडिशा के नवनिर्माण में उनकी मदद करें ताकि क्षेत्र में मेलमिलाप, सद्भावना परहित की भावना बढ़े।








All the contents on this site are copyrighted ©.