2013-01-23 12:18:00

वाटिकन सिटीः सन्त पापा एवं वियतनामी नेता के बीच पहली मुलाकात रचनात्मक


वाटिकन सिटी, 23 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): वियतनाम की साम्यवादी पार्टी के महासचिव न्यूएन फू त्रोंग ने मंगलवार को वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद जारी एक विज्ञप्ति में वाटिकन ने बताया कि वियतनाम की साम्यवादी पार्टी के किसी महासचिव की कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ मुलाकात का यह पहला मौका था।
वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि मुलाकात "सौहार्द्रपूर्ण एवं रचनात्मक" रही जिसके दौरान वियतनाम एवं परमधर्मपीठ से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। यह आशा भी व्यक्त की गई कि शीघ्रातिशीघ्र कुछ अनसुलझे मुद्दों का भी समाधान पाया जा सकेगा तथा इस समय विद्यमान सहयोग मज़बूत हो सकेगा।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते समय कहा, "वियतनाम वह देश है जहाँ साम्यवादी पार्टी अत्यधिक महत्वपूर्ण है"। सन्त पापा तथा वियतनामी नेता की मुलाकात को उन्होंने, "वियतनाम एवं परमधर्मपीठ के सम्बन्धों में फलप्रद विकास की ओर अग्रसर एक और कदम" निरूपित किया।
ग़ौरतलब है कि वियतनाम साम्यवादी शासन के अधीन है जहाँ प्रायः धर्म पालन की स्वतंत्रता पर कई प्रकार के प्रतिबन्ध लगे रहते हैं।
वियतनाम में 56, 58.000 काथलिक हैं जो कुल जनसंख्या का 6.8 प्रतिशत हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.