2013-01-23 12:19:10

वाटिकन सिटीः कलीसियाई विधान संहिता में सुधार पर अध्ययन दिवस


वाटिकन सिटी, 23 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रेस कार्यालय में मंगलवार 22 जनवरी को कलीसियाई विधान संहिता में सुधार पर अध्ययन दिवस का अनावरण किया गया जिसका शीर्षक हैः "कलीसियाई विधान संहिताः समिति द्वारा वांछित एवं अनुरोधित सुधार"।
अध्ययन दिवस, कलीसियाई विधान संहिता की उदघोषणा की 30 वर्षगाँठ के अवसर पर, 25 जनवरी को रोम स्थित सन्त पियुस दसवें भवन में सम्पन्न होगा।
विधि ग्रन्थों सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति, कलीसियाई विधान सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय संस्थान तथा स्विटज़रलैण्ड के लुगानो स्थित धर्मों के तुलनात्मक अध्ययन सम्बन्धी संस्थान के तत्वाधान में अध्ययन दिवस का आयोजन किया गया है।
पत्रकारों से विधि ग्रन्थों सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल फ्राँचेस्को कोकोपालमियेरो ने कहा कि वतर्मानकालीन चुनौतियों की पृष्ठभूमि में कलीसियाई विधान संहिता में सुधार पर अध्ययन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय वाटिकन महासभा एवं कलीसियाई विधान के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध विद्यमान है जिसे प्रकाश में लाने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि द्वितीय वाटिकन महासभा तथा कलीसियाई विधान संहिता के स्वस्थ संयोजन ने कलीसिया के कई क्षेत्रों एवं कई स्तरों पर फलदायी नवीनीकरण को प्रोत्साहित किया है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.