2013-01-22 12:13:17

नई दिल्लीः सभी धर्मों से शांति हेतु कार्य करने की अपील


नई दिल्ली, 22 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): नई दिल्ली के नवनियुक्त महाधर्माध्यक्ष अनील कूटो ने विभिन्न धर्मों के नेताओं से आग्रह किया है कि वे बेहतर विश्व के निर्माण हेतु एक साथ मिलकर काम करें।
21 जनवरी को भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी समिति तथा ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहित करने हेतु गठित समिति ने संयुक्त रूप से महाधर्माध्यक्ष अनील कूटो के अनुष्ठान के उपलक्ष्य में विभिन्न धर्मों के नेताओं को एक समारोह के लिये आमंत्रित किया था।
समारोह में महाधर्माध्यक्ष कूटो ने कहा, "जिस विश्व में हम निवास करते हैं वह प्रायः संघर्षों, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, बच्चों के शोषण तथा भ्रष्टाचार से चिन्हित रहता है।"
समारोह में उपस्थित काथलिक, प्रॉटेस्टेण्ट, बौद्ध, मुसलमान, हिन्दु, जैन तथा यहूदी धर्मों के लगभग 30 नेताओं को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि केवल वार्ताएँ करना पर्याप्त नहीं अपितु वार्ताओं के साथ साथ हमें अपने निजी धर्मों के मूल्यों के आधार पर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा, "अन्तरधार्मिक वार्ता तब ही सफल हो सकेगी जब हम धर्म को कार्यरूप देकर समस्याओं का समाधान एकसाथ मिलकर ढूँढ़ेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.