2013-01-21 14:04:05

नये कॉप्टिक कैथोलिक पैट्रियार्क को संत पापा का अनुमोदन


वाटिकन सिटी, 21 जनवरी, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने शनिवार 19 जनवरी को एक पत्र भेज कर मिश्र के अलेक्सान्द्रिया के कॉपटिक काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष या पैट्रियार्क धन्य इब्राहिम इसहाक सिदरक को पूर्ण कलीसियाई मान्यता प्रदान की है।

पत्र के द्वारा संत पापा ने 15 जनवरी को काथलिक कॉपटिक कलीसिया धर्माध्यक्षों की सभा द्वारा 62 वर्षीय मिनया के पूर्व धर्माध्यक्ष के प्राधिधर्माध्यक्ष चुने जाने को आधिकारिक रूप से स्वीकृति प्रदान की की।

मालूम हो कि इस चुनाव के लिये लिये मिश्र की पूर्वी कलीसिया के 11 धर्माध्यक्ष कैरो में जमा थे और उन्होंने प्राधिधर्माध्यक्ष या पैट्रियारक अन्तोनियोंस नागीब का उत्तराधिकारी का चुनाव किया।

72 वर्षीय अन्तोनियोंस सन् 2006 में प्राधिधर्माध्यक्ष बनाये गये थे सन् 2010 में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने उन्हें कार्डिनल की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। दिसंबर 2011 में कपालीय रक्तस्त्राव के कारण कार्य करने में उनकी अक्षमता के कारण नये चुनाव की ज़रूरत पड़ी।

नये प्राधिधर्माध्यक्ष को संबोधित पत्र में संत पापा ने कहा, "ईश्वर आपको पिता और अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी निभाने में मदद दे और आप ईशवचन के प्रचारक बनें ताकि लोग कोप्टिक कलीसिया की आध्यात्मिक और समारोही परंपरा के अनुसार ईशवचन को भक्तिपूर्वक जी सकें।"

संत पापा ने कामना की है कि कॉप्टिक कलीसिया के लोग नये प्राधिधर्माध्यक्ष या पैट्रियार्क की अगवाई में ढाढ़स और पैतृक मार्गनिर्देशन पायें।

नये प्राधिधर्माध्यक्ष इब्राहिम इसाक सिद्रक का जन्म 19 अगस्त सन् 1955 ईस्वी में बेनी चोकेर में हुआ। उन्होंने ईशशास्त्र और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई कैरो के मादी में अवस्थित संत लेओ पैट्रियार्कल सेमिनरी की। अक्तूबर सन् 2002 ईस्वी में उन्हें मिन्या का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.