2013-01-19 15:07:37

हथियार सुरक्षा का कानूनी साधन पर हिंसा, भय और मृत्यु का साधन भी


वाटिकन सिटी, 19 जनवरी,, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा हथियारों के प्रयोग को सीमित और नियंत्रित करने की अमेरिकी सरकार की घोषणा निश्चिय ही एक अचछी पहल है। बताया गया कि अमेरिकावासियों के पास 300 मिलियन आग्नेयास्त्र हैं।

फादर लोमबारदी ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न चैनल के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में अमेरिकी सरकार द्वारा हथियार संबंधी घोषणा पर अपने विचार दिये।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि किसी व्यक्ति को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिये कि हथियारों की संख्या सीमित करने मात्र से भविष्य में वैसे भयंकर नरसंहारों को रोका जा सकेगा जैसे कि न्यूटन शहर में हुआ जिसने अमेरिका के वृद्ध युवा और बच्चे सभी के अंतःकरण को हिला दिया।

फादर लोमबारदी ने कहा कि जो भी हो अगर हम सिर्फ़ बातें करते और कुछ नहीं करना तो यह और ही घातक है। मालूम हो कि विभिन्न सम्प्रदायों के 47 धार्मिक नेताओं ने यह माँग की है कि अमेरिकी राजनीतिज्ञ आग्नेयास्त्र को सीमित करें।

फादर ने कहा कि वे उन धार्मिक नेताओं का समर्थन करते हैं जिन्होंने मानना है कि हथियारों के गलत प्रयोग कारण समाज को इसकी कीमत अस्वीकार्य भयंकर नरसंहार और हत्यायें जैसी घटनाओं से चुकानी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि एक ओर अमेरिकी समाज कर्तव्यपरायण नागरिक और नैतिक विकास के बहस में लगी हुई तो ऐसे समय में उन्हें इस बात पर चिन्तन करना चाहिये कि हथियार सुरक्षा का कानूनी साधन तो है ही पर हथियार ही वह साधन है जिससे हिंसा, भय और मृत्यु आती है।

इसीलिये यह ज़रूरी है कि हम निरस्त्रीकरण की माँग को दुहरायें, शक्ति तथा आर्थिक लाभ के लिये हथियारों के व्यापार का विरोध करें और अस्त्र-शस्त्रो की तस्करी बन्द करें।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि यह सब संभव हो सकता है अगर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में बारूदी सुरंगों पर प्रतिबंध, घातक परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाये।

संत पापा ने लेबनान की यात्रा करते हुए कहा था हम सीरिया में हो रहे नरसंहार से बुरी तरह आहत हैं फिर भी हथियारों का कारोबार ज़ारी है।

संत पापा ने यह भी कहा था कि शांति दिल से आती है पर अगर हमारे हाथों में हथियार कम है तो इसे हम शीघ्र प्राप्त कर पायेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.