2013-01-19 15:08:38

शांति पूर्ण मध्यपूर्व में शांति के लिये लोकोपकारी कार्य


वाटिकन सिटी, 19 जनवरी, 2013(लोसेर्भातोरे रोमानो) पूर्वी कलीसिया के लिये बनी समिति के प्रीफेकट कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने कहा है कि कलीसिया को चाहिये कि वह लोकहितकारी कार्यों द्वारा विश्वास को पुनः खोजे।

कार्डिनल ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने 18 जनवरी को वाटिकन स्थित प्रेरित संत पीटर की कब्र के निकट यूखरिस्तीय बलिदान के बाद पूर्वी काथलिक कलीसिया कल्याण संघ (कैथोलिक नीयर ईस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ‘सीएनईडब्लयुए’) के सदस्यों को संबोधित किया।

सीएनईडब्लयूए की सभा को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव माननीय जोन ई कोज़र ने कहा कि संघ ने मध्य पूर्व में गाज़ा में रह रहे करीब एक मिलियन लोगों को अपनी सेवायें दीं है।

विदित हो कि गाज़ा क्षेत्र में मिश्र के कोप्टिक परिवार के लोग शरण लिये हुए हैं जिन्हें धर्मसतावट का भय है और कुछ लोग सीरिया से भाग कर शांति की तलाश में गाज़ा क्षेत्र में बसे हुए हैं।

मोन्सिन्योर कोज़र ने बतलाया कि उनका परोपकारी संगठन शिक्षा के क्षेत्र में लोगों की मदद तो कर ही रहा है बीमारों और वृद्धों की भी मदद कर रहा है। उनकी संस्था से उस क्षेत्र में रह रहे सेमिनेरियनों और नवशिष्यालय के प्रशिक्षुओं को भी मदद दी जा रही है।

अपने संगठन के लोकोपकारी क्रियाकलापों के बारे में बतलाते हुए उन्होंने कहा कि उनका कार्यक्षेत्र में मध्यपूर्व राष्ट्रों में मिश्र्र, लेबनान, जॉर्डन, सीरिया, ईराक, फिलीस्तीन के अलावा भारत, अरमेनिया, बेलारूस, यूक्रेन, इथियोपिया और एरित्रिया आदि शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.