2013-01-16 12:17:10

वाटिकन सिटीः "पुस्तक प्रकाशन का अर्थ विचारों का आदान प्रदान"


वाटिकन सिटी, 16 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचियिसो बेरतोने ने, मंगलवार 15 जनवरी को, वाटिकन प्रकाशन केन्द्र के दो नये भवनों का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तकों की प्रकाशना का अर्थ है विचारों एवं जीवन शैलियों के आदान प्रदान को प्रोत्साहन देना।
अपने उदघाटन भाषण में कार्डिनल महोदय ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि विगत दस वर्षों में वाटिकन प्रकाशन केन्द्र ने धर्मविधिक क्षेत्र से आगे बढ़कर कलीसिया की शिक्षा एवं इटली और विश्व में व्याप्त काथलिक संस्कृति तक अपने लक्ष्य को विस्तृत कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विश्व व्यापी आर्थिक संकट के दौर में वाटिकन प्रकाशन केन्द्र द्वारा दो नये भवनों का उदघाटन इस तथ्य को रेखांकित करता है कि कलीसिया का मिशन सुसमाचार का प्रचार कर लोगों में आशा और विश्वास का संचार करना है इसलिये उसे नित्य आगे बढ़ते रहना है।
कार्डिनल बेरतोने ने कहा, "पुस्तकों के प्रकाशन का अर्थ विचारों का आदान प्रदान करना तथा विभिन्न जीवन शैलियों से परिचित होना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य काथलिक कलीसिया के मिशन में योगदान देना है।"
उन्होंने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि वर्तमान विश्व में केवल प्रिंट मीडिया द्वारा ही नहीं अपितु डिजिटल माध्यमों से विश्व के कोने कोने तक पहुँचा जा सकता तथा जीवन, शांति और न्याय की संस्कृति के आधार पर जीवन यापन हेतु प्रोत्साहन दिया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.