2013-01-16 12:15:50

वाटिकन सिटीः ख्रीस्तीयों के बीच एकता हेतु प्रार्थना से जुड़ने का सन्त पापा ने किया आह्वान


वाटिकन सिटी, 16 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विश्व के समस्त लोगों से आग्रह किया है कि वे प्रभु ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच एकता हेतु आयोजित प्रार्थना सप्ताह में अपनी प्रार्थनाओं द्वारा संलग्न होवें।
बुधवार को वाटिकन में साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर एकत्र तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने कहा, "शुक्रवार 18 जनवरी से ख्रीस्तीयों बीच एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह शुरु हो रहा है। इस वर्ष इस सप्ताह का विषय है नबी मीका के ग्रन्थ का यह वाक्यः "जो कुछ प्रभु हमसे चाहते हैं" (दे. मीकाह का ग्रन्थ 6,6-8)।
सन्त पापा ने कहा मैं हर किसी को प्रार्थना हेतु आमंत्रित करता तथा प्रभु येसु के अनुयायियों के बीच एकता के महान वरदान के लिये पिता ईश्वर से आर्त याचना करता हूँ। मेरी मंगलयाचना है कि पवित्र आत्मा की अपार शक्ति एकता की खोज हेतु हममें गम्भीर प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करे ताकि हम एकसाथ मिलकर इस विश्वास की अभिव्यक्ति कर सकें कि येसु ही विश्व के उद्धारकर्त्ता हैं।
काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह इस वर्ष 18 से 25 जनवरी तक मनाया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.