2013-01-16 12:20:44

जकार्ताः बलात्कार पर न्यायाधीश की टिप्पणी ने भड़काया जनाक्रोश


जकार्ता, 16 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): इण्डोनेशिया में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश दामिंग सुनुसी द्वारा बलात्कार पर की गई टिप्पणी से देश में जनाक्रोश पैदा हो गया है तथा सभी ओर से उनकी बर्खास्तगी की मांगें की जा रही हैं।
इण्डोनेशिया में बलात्कार के अपराधियों के लिये प्राणदण्ड की सज़ा पर अपना मत व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश दामिंग सुनुसी ने कोमपास डेली के साथ एक भेंटवार्ता में कहा कि "बलात्कार करनेवाला तथा बलात्कार का शिकार दोनों ही इसमें आनन्द लेते हैं तो मौत की सज़ा को लागू करने के लिये हमें सोचने की ज़रूरत है।"
न्यायाधीश की इस टिप्पणी ने इण्डोनेशिया के लोगों में आक्रोश उत्पन्न कर दिया है जो सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुनुसी ने राष्ट्रीय टी.वी. पर अपने बयान के लिये माफी मांगी है किन्तु कहा है कि तनावग्रस्त वातावरण को हल्का करने के लिये उन्होंने ऐसा कहा।
तथापि, बुधवार को मानवाधिकार संगठनों तथा महिला संगठनों ने न्यायाधीश सुनुसी की टिप्पणी को अनुचित बताकर उन्हें बरख्वास्त करने की मांग की और कहा कि इतनी घटिया टिप्पणी करनेवाला व्यक्ति देश का न्यायाधीश कहलाने योग्य नहीं है।










All the contents on this site are copyrighted ©.