2013-01-15 12:24:55

रोमः सन्त पापा विमान से रियो स्थित प्रभु ख्रीस्त की प्रतिमा का करेंगे दर्शन


रोम, 15 जनवरी सन् 2013 (ज़ेनित): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें रियो दे जानेरियो स्थित प्रभु ख्रीस्त की विख्यात प्रतिमा के दर्शन अपने विमान से करेंगे।
रोम में इस समय आगामी विश्व युवा सम्मेलन के आयोजकों की बैठक चल रही है। काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित आगामी विश्व युवा सम्मेलन इस वर्ष जुलाई माह में ब्राज़ील में आयोजित किया गया है।
सोमवार को रोम में कार्यक्रम सूची पर विचार विमर्श हेतु आयोजित बैठक में रियो दे जानेरियो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी होआओ तेमपेस्ता ने घोषित किया कि ब्राज़ील स्थित प्रभु ख्रीस्त विख्यात प्रतिमा के दर्शन सन्त पापा अपने विमान से ही करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विख्यात प्रतिमा के निकट सन्त पापा के किसी समारोह का आयोजन अब तक तय नहीं किया है।
आयोजकों का अनुमान है कि आगामी जुलाई माह में ब्राज़ील में होनेवाले विश्व युवा सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों से लगभग बीस लाख युवा शामिल होंगे।
आयोजकों की बैठक 25 जनवरी तक रोम में जारी रहेगी। इस बैठक में सन्त पापा की विदेश यात्राओं का आयोजन करनेवाले वाटिकन एवं परमधर्मपीठ के अधिकारी तथा ब्राज़ील के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रतिनिधि भाग रहे हैं।
ब्राज़ील काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की वेबसाईट पर उक्त बैठक का उद्देश्य बताते हुए सम्मेलन के सचिव धर्माध्यक्ष जोएल पोर्तेल्ला ने कहा कि इसके कई लक्ष्य हैं जिनमें से पहला है विश्व युवा सम्मेलन की तैयारी में संलग्न वाटिकन तथा ब्राज़ील के काथलिक धर्माधिकारियों के बीच समन्वय उत्पन्न करना। उन्होंने कहा कि सन्त पापा एक राष्ट्राध्यक्ष के रूप में ही नहीं अपितु काथलिक कलीसिया के शीर्ष रूप में भी ब्राज़ील आ रहे हैं इसलिये केवल धर्मविधिक स्तर पर ही तैयारी पर्याप्त नहीं होगी बल्कि इसके लिये प्रशासनिक एवं राजनयिक स्तर पर भी उपयुक्त तैयारी की ज़रूरत होगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.