2013-01-12 14:52:25

सत्य पाने के लिये चाहिये विश्वास की विनम्रता और साहस


वाटिकन सिटी, 12 जनवरी, 2013 (वीआर,अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर लोमबारदी ने कहा कि सत्य की खोज करने के लिये ज़रूरत है साहस और विश्वास की नम्रता चाहिये।

फादर लोमबारदी ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में संत पापा द्वारा प्रभु प्रकाश पर्व के दिन दिये प्रवचन पर अपने विचार व्यक्त किये।

संत पापा ने प्रभु प्रकाश के दिन नये धर्माध्यक्षों के मिशन के बारे में बोलते हुए कहा था कि उन्हें येसु के दर्शन करने के लिये आने वाले पूर्व के ज्ञानियों का साहस चाहिये क्योंकि जब वे कलीसिया के विश्वास का प्रचार करेंगे तो उन्हें दुनियावी ज्ञान और शक्तियों के विपरीत कदम उठाने की आवश्यकता पडेगी।

फादर लोमबारदी ने संत पापा की उन बातों को दुहराया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘साहस’ का अर्थ यह नहीं कि विश्वास की बातों को बलपूर्वक लोगों को प्रस्तुत करना पर उसका अर्थ है ‘दूसरों की बातों से आहत होकर भी विश्वास में दृढ़ बने रहना’।

फादर लोमबारदी का मानना है कि ऐसा कह करके संत पापा प्रत्येक ख्रीस्तीय के लिये सुसमचार प्रचार करने और उसका साक्ष्य देने की सबसे बड़ी आवश्यकता को हमारे समक्ष प्रस्तुत किया।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि यह जरूरी है कि सत्य की प्राप्ति और आपसी समझदारी के लिये शब्दों और कार्यों से संभवित होनेवाले सब कार्यों को करना चाहिये। ऐसा इसलिये नहीं करना चाहिये ताकि अपना मतलब पूरा हो पर इसलिये ताकि सत्य बनी रहे।

फादर लोमबारदी ने कहा कि यदि हम ईश्वर से डरते हैं तो यह हमें मनुष्यों के भय मुक्त कर देगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.