2013-01-11 12:09:49

मुम्बईः कार्डिनल ग्रेशियस ने की लिंग समानता दिवस की घोषणा


मुम्बई, 11 जनवरी सन् 2013 (एशियान्यूज़): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस ने घोषणा की है कि मुम्बई महाधर्मप्रान्त 27 जनवरी को न्याय, जागरुकता एवं लिंग समानता दिवस मनायेगा।
नई दिल्ली में विगत माह के बलात्कार मामले के उपरान्त महाधर्मप्रान्त ने यह निर्णय लिया है।
महिलाओं की प्रतिष्ठा के प्रति चेतना जागरण हेतु घोषित लिंग समानता दिवस के विषय में एशियान्यूज़ से कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा कि "मानवजीवन से ईश्वर का बहिष्कार सब प्रकार की बुराईयों को उत्पन्न करता है तथा विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे चयनात्मक गर्भपात, नारी भ्रूण हत्या, घरेलु मारपीट, यौन शोषण आदि को प्रश्रय देता है।"
कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा, "नई दिल्ली की बलात्कार घटना तथा 23 वर्षीया छात्रा के विरुद्ध बर्बरता ने भारतीय काथलिक कलीसिया को अत्यधिक दुखी किया है तथा हमारी आशा है कि लिंग समानता दिवस लोगों में महिलाओं की प्रतिष्ठा के प्रति चेतना जाग्रत कर सामाजिक रूपान्तरण का अस्त्र बनेगा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.