2013-01-10 13:49:31

ईसाई शैक्षणिक संस्थानों को छोड़ कर सभी गैरसरकारी प्राईमरी स्कूलों का राष्ट्रीयकरण


ढाका, 10 जनवरी, 2013 (कैथन्यूज़) बँगला देश की सरकार ने ईसाई शैक्षणिक संस्थानों को छोड़ कर सभी गैरसरकारी प्राईमरी स्कूलों का राष्ट्रीयकरण कर दिया है।
बँगला देश सरकार की योजना के अनुसार अगले जनवरी से 26 हजार 193 ग़ैर-सरकारी प्राईमरी स्कूल का प्रबंधन पूर्णताः सरकार खर्चे पर होगा। इसपर कुल मिलाकर 12 बिलियन टका अर्थात् 150 मिलियन डॉलर खर्च होंगे।
बँगला देश की प्रधानमंत्री शेइख हसीना ने उक्त बात की घोषणा उस समय की जब उन्होंने राजधानी ढाका में प्राईमरी शिक्षकों की रैली को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे शिक्षा का स्तर उँचा उठाने के लिये अपना योगदान देँ।
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीयकरण का अर्थ यह नहीं है कि आप अपने शिक्षण कार्य में ढीलापन बरतें। वे चाहती हैं कि शिक्षक बच्चों को ऐसा पढ़ायें मानों वे उनकी अपनी संतान हो।"
प्राईमरी स्कूलों के राष्ट्रीयकरण की घोषणा का आम लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। राष्ट्रीयकरण से शिक्षकों का वेतन करीब पाँच हज़ार प्रति माह से बढ़कर दोगुना करीब 10 हज़ार हो जायेगा।
ग़ौरतलब है कि देश में चलाये जा रहे करीब 302 प्राईमरी काथलिक स्कूल राष्ट्रीयकरण योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।
ब्रदर बिजोय रोड्रिगेज़ ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूलों के राष्ट्रीयकरण से काथलिक स्कूलों को स्वतंत्रता पर असर पड़ता जो स्कूल के लिये हिंतकारी नहीं था।
उन्होंने बतलाया कि विगत 20 वर्षों में 10 काथलिक स्कूलों का राष्ट्रीयकरण हुआ और इसी के साथ शिक्षा के स्तर में भी भारी गिरावट आयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.