2013-01-09 11:55:05

हानोईः वियतनाम में 14 काथलिक कार्यकर्त्ताओं पर मुकद्दमा


हानोई, बुधवार 09 जनवरी सन् 2013 (एशियान्यूज़): वियतनाम की राजधानी हानोई से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेघे एन में मंगलवार को उन 14 काथलिक कार्यकर्त्ताओं पर न्यायिक कार्रवाई आरम्भ हुई जिनपर दोशद्रोह का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा था कि अदालती कार्रवाई सार्वजनिक रहेगी किन्तु अदालत में केवल पुलिस के एजेन्ट ही थे।
14 काथलिक आरोपी विद्यार्थी एवं ब्लॉगर्स हैं जिनपर वियतनाम की साम्यवादी सरकार का तख्ता पलटने का आरोप लगाया गया है। इसके लिये प्राणदण्ड भी दिया जा सकता है।
इन 14 काथलिक आरोपियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ से अंधाधुन्ध गिरफ्तारी के विरुद्ध अपील भी की है।
मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं ने आरोप लगाया है कि 14 आरोपियों के पक्ष में अदालत के सामने प्रदर्शन करने पहुँचे लोगों को पुलिस ने प्रताड़ित किया तथा कईयों को बेवजह गिरफ्तार किया।
वियतनाम की साम्यवादी सरकार मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं तथा सरकार के आलोचकों पर कड़ी निगरानी रखती है। देश में राजनैतिक वाद विवादों में लिप्त होना निषिद्ध है। सरकार द्वारा मानवाधिकारों के अतिक्रमण की आलोचना करनेवालों को नाना प्रकार उत्पीड़ित किया जाता रहा है।







All the contents on this site are copyrighted ©.