2013-01-04 11:54:49

वाटिकन सिटीः सन् 2012 में बीस लाख से अधिक तीर्थयात्री सन्त पापा के समारोहों में हुए उपस्थित


वाटिकन सिटी, 04 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): सन् 2012 में, सम्पूर्ण विश्व के बीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के नेतृत्व में वाटिकन में सम्पन्न समारोहों में भाग लिया।
सन्त पापा के प्रेरितिक आवास के कार्यालय ने इस सप्ताह यह सूचना देते हुए बताया कि 2, 351, 200 तीर्थयात्री सन्त पापा द्वारा अर्पित ख्रीस्तयागों, आम दर्शन समारोहों तथा रविवारीय देवदूत प्रार्थना समारोहों में उपस्थित हुए।
बताया गया कि 4,47.000 तीर्थयात्री वाटिकन में सम्पन्न आम दर्शन समारोहों में उपस्थित हुए जबकि 1,256,000 देवदूत प्रार्थना के लिये सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में अथवा कास्टेल गोन्दोल्फो स्थित सन्त पापा के प्रेरितिक प्रासाद के प्राँगण में एकत्र हुए। इसके अतिरिक्त लगभग पाँच लाख तीर्थयात्रियों ने सन्त पापा द्वारा सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में अर्पित ख्रीस्तयागों में भाग लिया तथा सन्त पापा के साथ वैयक्तिक मुलाकातों में 1,46,000 लोग उनसे मिले।
यह भी प्रकाशित किया गया कि सन् 2005 में कलीसिया के परमाध्यक्ष रूप में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की नियुक्ति से अब तक लगभग दो करोड़ तीर्थयात्री सन्त पापा के नेतृत्व में सम्पन्न समारोहों में शरीक हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.