2013-01-02 12:00:01

नई दिल्लीः हमलावरों ने रेप बलात्कार पीड़िता को कुचलने की कोशिश की थी, रिपोर्ट


नई दिल्ली, 02 जनवरी सन् 2013 (ए.एफ.पी.) नई दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली की एक यात्री बस में 16 दिसम्बर को, सामूहिक बलात्कार के बाद उसके हमलावरों ने पीड़िता को बस से बाहर फेंककर उसे कुचल देने की कोशिश की थी किन्तु उसके दोस्त उसे बचा लिया।
गुरुवार को मुकदमा शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस ने 1000 पृष्ठीय चार्ज शीट तैयार कर ली है जिसमें छः अभियुक्तों पर डकैती, मार पीट, यातनाएँ देने तथा हत्या जैसे गम्भीर आरोप लगाये गये हैं।
16 दिसम्बर को दिल्ली की एक प्रायवेट बस में 23 वर्षीया के बलात्कार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है जिसके विरोध में प्रदर्शनों का सिलसिला अभी जारी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लड़की और उसका दोस्त जब बस पर सवार हुए तो वहां छः यात्री बैठे हुए थे। अभियुक्तों में से एक ने लड़की पर टीका टिप्पणी की जिसका लड़की के दोस्त ने विरोध किया और झगड़ा शुरु हो गया। उन्होंने लोहे की छड़ से लड़के पर हमला किया और जब लड़की ने उसे बचाने की कोशिश की तो उन्होंने लड़की को भी पीटा और उसके साथ बलात्कार किया।
सूत्रों ने बताया कि लड़की को बस से फेंकने के बाद बस ड्राइवर ने उसे कुचलने की कोशिश की थी किन्तु उसके दोस्त ने उसे अचानक खींच लिया और बचा लिया। बताया जाता है कि लड़की ने तीन अभियुक्तों को काटा भी उनके ये घाव तथा फोरेनसिक प्रमाणों जैसे रक्त, बाल तथा लड़की के दोस्त की गवाही अभियुक्तों के खिलाफ मुख्य प्रमाण सिद्ध होंगे। चार्जशीट 3 जनवरी को फास्ट ट्रैक अदालत के सामने पेश की जाएगी।
इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि छठवाँ आरोपी 17 वर्ष का है जिसपर बाल अपराधी अदालत में मुकद्दमा चलाया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.