2013-01-02 12:01:04

नई दिल्लीः ख्रीस्तीय परिषद ने की यौन अपराधियों की रजिस्ट्री करने की मांग


नई दिल्ली, 02 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार) इस बीच, भारत की ऑल इन्डिया क्रिस्टियन काऊन्सल ने मांग की है कि सभी यौन अपराधियों की एक राष्ट्रीय रजिस्ट्री बनाई जाये।
ऑल इन्डिया क्रिस्टियन काऊन्सल ए.आय.सी.सी. के अध्यक्ष जोसफ डिसूज़ा ने कहा, "यौन अपराधियों का एक नमूना होता है, उनका एक इतिहास होता है तथा प्रायः ये इस दुर्गुण के आदी हैं। इन यौन अपराधियों के लिये सरकार को एक रजिस्ट्री बनानी चाहिये तथा पीड़ितों की शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिये।"
ख्रीस्तीय काऊन्सल ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से निपटने के लिये फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना का भी आह्वान किया।
दिल्ली के सामूहिक बलात्कार मामले पर बोलते हुए डिसूज़ा ने कहा, "भारत का ख्रीस्तीय समुदाय इस हादसे से अत्यन्त दुखी है तथा लज्जावश अपना सिर झुकाता है क्योंकि भारत की एक और लड़की यौन हिंसा का शिकार बनाई गई।"
संयुक्त राष्ट्र संघ के आँकड़ों के अनुसार महिलाओं और लड़कियों के लिये, भारत, विश्व की सबसे असुरक्षित जगहों में से एक है जहाँ हर दिन महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा के मामले दर्ज़ किये जाते हैं।
ख्रीस्तीय काऊन्सल के सचिव जॉन दयाल ने कहा, "बलात्कार के असंख्य पीड़ितों के लिये न्याय की हमें प्रतीक्षा है इनमें वे भी शामिल जो गुजरात साम्प्रदायिक दंगों एवं कन्धामाल में हुई ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा के समय बलात्कार के शिकार हुए थे।"
उन्होंने कहा कि समाज का ऐसा कोई भी शख़्स जो महिलाओं के पहनावे को निशाना बनाता है उसे कानून के अधीन लाकर दण्डित किया जाना ज़रूरी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.