2013-01-02 11:58:47

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सात और राहतकर्मी मारे गये


इस्लामाबाद, 02 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): पाकिस्तान के खैबर-पख़्तूनख्वा प्रान्त के स्वाबी ज़िले में, मंगलवार को, बन्दूकचियों ने राहतकर्मियों से भरे एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया तथा सात राहत कर्मियों की हत्या कर दी।
पाकिस्तान में सेवारत ग़ैरसरकारी संगठन सपोर्ट विथ वर्किंग सल्यूशन्स के प्रवक्ता मुहम्मद रफ़ीक ने बताया कि हत्या के शिकार सात व्यक्तियों में छः महिलाएँ थीं। एक पुरुष राहतकर्मी भी मारा गया तथा गोलीचालन में वाहन के ड्राईवर को गम्भीर चोटें आई हैं।
किसी ने आक्रमण की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। प्रवक्ता के अनुसार राहत कर्मियों को इससे पहले किसी प्रकार की धमकी भी नहीं मिली थी।
राहत संगठन के निदेशक जावेद अख़्तर ने पत्रकारों से बातचीत में यह आशंका जताई है कि सम्भवतः बच्चों को पोलियो का टीका लगाने के लिये राहत कर्मियों पर हमला किया गया। संगठन विगत दो दशकों से पाकिस्तान में सेवारत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.