2012-12-31 13:59:48

विश्वव्यापी और आध्यात्मिकता से पूर्ण एकता के लिये कार्य करें


वाटिकन सिटी, 31 दिसंबर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा कि हमें चाहिये कि हम उस एकता के लिये कार्य करें जो सचमुच सार्वभौमिक और आध्यात्मिकता से पूर्ण हो।

संत पापा ने उक्त बात शनिवार 29 दिसंबर को उस समय कही जब उन्होंने तेज़े संगठन के करीब 40 हज़ार सदस्यों को रोम में में संबोधित किया।

विदित हो कि यूरोपीय देशों के तेज़े सदस्यों की 35वीं महासभा का आयोजन रोम में हुआ है जिसका आरंभ 28 दिसंबर को हुआ और जो 2 जनवरी 2013 तक जारी रहेगा।

इस महासभा को तेज़े समुदाय ‘धरती पर विश्वास की तीर्थयात्रा’ के नाम से पुकारती है।संत पापा ने कहा कि तेजे के संस्थापक ब्रदर रोजर चाहते थे कि युवा शांति और मेलमिलाप के सुसमाचार का अनवरत साक्ष्य दें।

उन्होंने धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय की याद करते हुए कहा कि संत पापा चाहते थे कि तेज़े सदस्य इस धरती पर विश्वास के तीर्थयात्री बनें और मैं भी चाहता हूँ कि मैं भी ईसा मसीह के नाम आपलोगों के साथ विश्वास का तीर्थयात्री बनूँ।

संत पापा ने कहा कि संत पेत्रुस और पौलुस दोनों प्रेरितों ने ईसा मसीह के लिये अपने खून बहाये वही विश्वास आप को भी प्रेरित करे ताकि आप भी उनके मार्ग पर चल सकें।

संत पापा ने कहा कि आप लोगों को मैं इस बात का आश्वासन देता हूँ कि काथलिक कलीसिया मेलमिलाप और दृश्य ख्रीस्तीय एकता के आपके प्रयास में योगदान देने के लिये दृढ़ संकल्प है।

संत पापा ने कहा कि कई बार दुःखियों और निर्दोषों की पीड़ा हमारे विश्वास को हिला देती है पर मेरा विश्वास है कि आप नास्तिक नहीं बनेंगे। येसु ने उस व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ दिया जिसने कहा ‘प्रभु मेरे विश्वास को बढ़ाइये’।

संत पापा ने कहा कि तेजे समुदाय में संगीत का विशेष महत्व है। येसुमय होकर गीत गाना आपको आशा प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि आप डरें नहीं आप अपने विश्वास से पूरे विश्व में आपसी विश्वास को मजबूत करने के लिये बुलाये गये है।










All the contents on this site are copyrighted ©.