2012-12-29 18:17:52

पूरे राष्ट्र के लिये दुःखद घड़ी


नई दिल्ली, 29 दिसंबर, 2012 (एशियान्यूज़) बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा की सिंगापुर के एलिजबेथ मेडिकल अस्पताल में मृत्यु पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस ने कहा कि यह पूरे राष्ट्र के लिये दुःखद घड़ी है। यह एक ऐसा समय है जब पूरे भारतीय समाज में मूलभूत परिवर्तन लाने की ज़रूरत है।

मुम्बई का महाधर्माध्यक्ष ने उक्त बात उस समय कही 23वर्षीय बलात्कार पीड़िता की मृत्यु हो गयी।

ज्ञात हो कि देश की राजधानी में 16 दिसंबर को 6 लोगों द्वारा एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ एक स्कूल बस में बलात्कार किया गया था और उसे गंभीर रूप से घायल कर गाड़ी से फेंक दिया गया था। ज़िन्दगी और मौत से जूझती छात्रा को सिंगापुर पहुँचाया गया जहाँ 28 दिसंबर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

कार्डिनल ने कहा कि घटना से दुःखी हो पूरा काथलिक समुदाय छात्रा और उसके शोकित परिवार के सदस्यों के लिये प्रार्थनायें कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समाज जिस तरह से नारियों के साथ व्यवहार करता है वह उससे देश की नैतिक प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।

उन्होंने आह्वान किया कि भारतीय समाज में इस क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाये जाने की आवश्यकता है।

कार्डिनल ने ईसाइयों से अपील की है कि वे शोक मनायें और सहानुभूति प्रकट करने के साथ मानव जीवन की रक्षा के लिये पूरे साहस और उत्साह के साथ सामने आयें।










All the contents on this site are copyrighted ©.