2012-12-26 11:15:31

मनीलाः फिलीपिन्स में क्रिसमस के दिन लगी आग और दंगों में आठ हताहत


मनीला, 26 दिसम्बर सन् 2012 (एपी): फिलीपिन्स में मंगलवार को, क्रिसमस के दिन, सान हुवान नगर की एक झोपड़-पट्टी में आग लग जाने के बाद क्रुद्ध लोगों ने एक शराबी की पीट-पीट कर हत्या कर डाली तथा मनीला की क्वीज़ोंन सिटी के एक घर में लगी आग के कारण एक ही परिवार के सात लोगों की मृत्यु हो गई।
अधिकारियों के अनुसार सान हुवान नगर में लगी आग के कारण 13 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं तथा कम से कम पाँच हज़ार लोग बेघर हो गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यद्यपि लोगों ने आगजनी के लिये शराबी को ज़िम्मेदार मानकर उसकी हत्या कर दी तथापि, आग के लिये वह नहीं अपितु क्रिसमस के लिये बच्चों द्वारा जलाई गई मोमबत्तियाँ ज़िम्मेदार थी।
इस बीच, क्रिसमस के दिन ही मनीला महानगर की क्वीज़ोन सिटी में बड़े सबेरे लगी आग में एक पशु-चिकित्सक एवं उसके परिवार के सात लोगों के प्राण चले गये। आग शोर्ट सर्किट के कारण लगी थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.