2012-12-24 10:33:06

कोलकाताः अन्तरराष्ट्रीय ख्रीस्तजन्म संग्रहालय में पहले भारतीय गऊशाले की झाँकी


कोलकाता, 24 दिसम्बर सन् 2012 (ऊका समाचार): कोलकाता में कलीसियाई कलाकारों की एक टीम ने भारतीय कलाकृतियों सहित प्रभु येसु मसीह के जन्म की झाँकी तैयार की है जिसे वे बेथलेहेम स्थित अन्तरराष्ट्रीय ख्रीस्तजन्म संग्रहालय में भेजने की आशा करते हैं।
कलीसियाई कलाकार टीम के अध्यक्ष सुब्रातो गांगुली ने कहा कि यह वास्तव में खेद की बात है कि समस्त विश्व के ख्रीस्तजन्म की झांकियाँ प्रदर्शित करनेवाले बेथलेहेम के अन्तरराष्ट्रीय ख्रीस्तजन्म संग्रहालय में भारतीय गऊशाले की झाँकी नहीं देखी जा सकती है।
डॉन बॉस्को स्कूल से संलग्न कलाकार टीम के गांगुली ने बताया कि उन्होंने 12 मूर्तियों वाला एक गऊशाला तैयार किया है जिनमें से कुछ दो फीट तक लम्बी हैं। ख्रीस्तजन्म का दृश्य एक भारतीय गाँव के गऊशाले को ध्यान में रखकर बाँसों एवं मिट्टी की दीवारों से बनाया गया है। गऊशाले के मरियम, योसफ तथा बालक येसु को भारतीय परिधान पहनाये गये हैं।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सचिव फादर जॉर्ज प्लाटोथम ने कोलकाता महाधर्मप्रान्त की इस पहल का स्वागत किया है तथा कहा है कि प्रभु ख्रीस्त का जन्म सभी संस्कृतियों को पार करता हुआ सम्पूर्ण विश्व का आलिंगन करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.