2012-12-22 17:43:56

किरकुक के इमाम ने संत पापा के प्रतिनिधि के दौरा को ऐतिहासिक कहा


किरकुक, इराक 22 दिसम्बर 2012 (एशिया न्यूज) इराक के किरकुक स्थित सबसे बड़े मस्जिद के इमाम हामी अहमद अमीन ने संत पापा के प्रतिनिधि कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री के हाल के दौरा का सहर्ष स्मरण करते हुए शुक्रवार को मुसलमानों के प्रार्थना के दिन दिये गये चिंतन में कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण के लिए हम कृतज्ञ हैं। पूर्वी रीति की कलीसियाओं के धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री, इराक में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष जोरजियो लिंगुआ तथा महाधर्माध्यक्ष लुईस साको ने शहर के उच्च पदस्थ सुन्नी और शिया मुसलमान शखसियतों तथा विश्वासियों के साथ 16 दिसम्बर को मुलाकात की थी। किरकुक के गर्वनर नज्म अलदीन करीम ने भी कार्डिनल महोदय ने मुलाकात की थी।
शुक्रवार को दिये गये भाषण में इस्लामिक नेता ने कहा कि यह दौरा ऐतिहासिक और मजबूती देनेवाला क्षण है जो मुसलमानों के लिए ईसाईयों के आदर को अभिव्यक्त करता है। मस्जिद के इमाम अहमद अमीन हामी ने कहा कि यह दौरा उस उदाहरण के समान है जिसकी तुलना उस समय से की जा सकती है जो पैगंबर मुहम्मद के समय में भी हुआ था। इथियोपिया के ईसाई पैगम्बर मुहम्मद के पास गये थे जब वे मदीना में रह रहे थे।
इराक में व्यापक मेषपालीय और कूटनैतिक मिशन के संदर्भ में किरकुक में मस्जिद के सबसे उच्च प्रतिनिधि के लिए कार्डिनल सान्द्री ने संदेश लाया जो सब इराकियों के लिए है। उन्होंने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की तरफ से शांति का संदेश लाया एवं विभिन्न समुदायों को प्रोत्साहन दिया कि वे समस्याओं का समाधान संवाद के द्वारा करें।
कार्डिनल सान्द्री द्वारा मुसलमानों और ईसाईयों के लिए शांतिनिर्माता बनने की अपील को प्रतिध्वनित करते हुए इमाम अहमद अमीन हामी ने कहा कि हमें शांति निर्माण करने के लिए निरंतर सीखना है विशेष रूप कठिनाईयों और तनावों से भरे इस समय में।








All the contents on this site are copyrighted ©.