2012-12-19 11:59:23

वाटिकन सिटीः कार्डिनल बेरतोने ने वाटिकन खर्चों में पारदर्शिता का किया आह्वान


वाटिकन सिटी, 19 दिसम्बर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने वाटिकन राज्य तथा परमधर्मपीठ के वित्तीय लेन देन में पार्दर्शिता का आह्वान किया है।
मंगलवार, 18 दिसम्बर को, वाटिकन में, कार्डिनल बेरतोने ने वाटिकन तथा परमधर्मपीठीय कार्यालयों में सेवारत अधिकारियों के समक्ष वाटिकन के वित्तीय मामलों सम्बन्धी कार्यालय के नये नियमों की प्रस्तावना की।
इस अवसर पर कार्डिनल महोदय ने वाटिकन के अधिकारियों से कहा कि यद्यपि "वाटिकन को उसके कर्मचारियों को वेतन, पूजन पद्धतियों के संचालन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा विश्व में व्याप्त काथलिक कल्याणकारी कार्यों के लिये धन की आवश्यकता होती है तथापि, ईश्वर और कलीसिया के नाम पर पाये जानेवाले अंशदान का गम्भीरतापूर्वक सदुपयोग करना भी उसका दायित्व है।"
वाटिकन के वित्तीय मामलों सम्बन्धी कार्यालय की स्थापना सन् 1967 ई. में सन्त पापा पौल षष्टम द्वारा की गई थी। तब से यह कार्यालय वाटिकन तथा परमधर्मपीठ के आर्थिक मामलों की देखरेख करता रहा है। इस सन्दर्भ में कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि इस कार्यालय का प्रमुख उद्देश्य बजट प्रक्रिया को निर्देशन देना तथा वाटिकन के विभिन्न कार्यालयों की आर्थिक गतिविधियों का समन्वयन करना था।
नये नियमों के सन्दर्भ में कार्डिनल महोदय ने कहा कि कलीसिया को अपने मिशन के सम्पादन हेतु आर्थिक स्वायत्तता की ज़रूरत है तथा इसका अधिकार भी है तथापि, उन्होंने कहा, "एक धार्मिक संस्था होने के नाते यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि हर आर्थिक लेन देन, हर निवेश तथा इनसे जुड़ी हर प्रशासनिक गति विधि का सन्दर्भ बिन्दु प्रभु ईश्वर एवं ईश राज्य हो।"








All the contents on this site are copyrighted ©.