2012-12-17 14:45:01

शराब बिक्री बन्द करे सरकार


कोची, 17 दिसंबर, 2012 (कैथन्यूज़) केरल धर्माध्यक्षी समिति (केसीबीसी) ने सरकार से माँग की है वह शराब की बिक्री बन्द करे। कोची में आयोजित केसीबीसी की आमसभा ने 27 सूत्रीय निर्देशिका बनाया और सरकार से माँग की है कि समाज को शराबमुक्त समाज बनाये।
केसीबीसी ने कहा कि भारत ही एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ राज्य सरकार शराब बनाने का का मुख्य एजेन्ट है।
सभा सम्पन्न होने के बाद केसीबीसी ने सरकार के उस प्रस्ताव को ख़ारिज़ कर दिया जिसके तहत् शराब बनाने की ज़िम्मेदारी स्थानीय निकायों को देने की योजना है। धर्माध्यक्षों ने कहा कि ऐसा करने से भी शराबों समाज को मुक्ति नहीं दिलायी जा सकती।
केसीबीसी के सहसचिव फादर स्टीफन अलाथरा ने कहा, "सरकार को ऐसे व्यापार से अलग हो जाना चाहिये जिससे समाज के लोगों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक क्षति पहुँच रही है।"
सभा के सदस्यों ने सरकार से इस बात की माँग की कि वह ‘वेस्टर्न घाट्स’ पर माधव गाडगिल पैनेल की रिपोर्ट को अस्वीकार करे जो हज़ारों लोगों के लिये जीवन का खतरा बना हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मानव जीवन अन्य सब चीज़ों से मूल्यवान है।समिति ने सरकार से माँग की है कि वे एक नीति का निर्माण करें जो खेती-बारी को प्रोत्साहन दे।
.









All the contents on this site are copyrighted ©.