2012-12-15 12:32:53

कारितास विश्व समेकित मानवीय अपील 2013 के साथ


वाटिकन सिटी, 15 दिसंबर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) संयुक्त राष्ट्र संघ ने रोम में शुक्रवार 14 दिसंबर को विश्व समेकित मानवीय अपील 2012 (ग्लोबल कोनसोलिडेटेड ह्यूमनिटेरियन अपील, 2013 ) का उद्धाटन किया।

संयुक्त राष्ट्र की यह एक ऐसी योजना है जिसमें 16 देशों की मानवीय समस्याओं की ओर केन्द्रित हैं। इसमें जिन देशों को शामिल किया गया है वे हैं येमेन, कोंगो, साहेल और सीरिया सहित अन्य 12 राष्ट्र।

इस समेकित मानवीय अपील के बारे में जानकारी देते हुए कारितास इंटरनैशनालिस के अध्यक्ष मिखाएल रोय ने बताया कि इसमें 8.5 बिलियन डॉलर खर्च किये जायेगी और इससे 51 मिलियन लोगों को लाभ मिल पायेगा।

उन्होंने बतलाया कि हालाँकि उन 16 चुने हुए राष्ट्रों को मानवीय आधार पर सहायता उपलब्ध कराये जायेंगे पर कई बार प्राकृतिक विपदाओं ण जैसे बाढ़, सूखा आदि के कारण इससे प्रभावित देशों को भी प्रत्येक वर्ष कारितास इंटरनैशनालीस को अपनी सेवायें उपलब्ध करानी पड़ती है।















All the contents on this site are copyrighted ©.