2012-12-14 15:05:45

ईसाई किसी संस्कृति का धर्म नहीं पर एक निर्णय और समर्पण


इंगलैंड, 14 दिसंबर, 2012(वीआर, अंग्रेज़ी) इंगलैंड काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति ने देश की जनगणना 2011 की रिपोर्ट में ईसाइयों का प्रतिशत 72 प्रतिशत से घट कर 59 प्रतिशत हो जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

काथलिक बिशप्स कोन्फेरेन्स ऑफ इंगलैंड (सीबीसीई) के प्रवक्ता ने कहा है कि जनगणना रिपोर्ट में ईसाइयों की कम होती संख्या समाज में फैली आम मनोभावों और सामाजिक मूल्य सर्वेक्षणों के अनुरूप ही है।

एक ओर ईसाई समुदाय के लिये यह एक चुनौती है तो दूसरी ओर इस बात को जानना उत्साहवर्द्धक है कि इंगलैंड और वेल्स में 10 में से 6 अपने को ईसाई बतलाते हैं।
प्रवक्ता ने बतलाया कि ईसाई अब किसी संस्कृति का धर्म नहीं है पर यह एक निर्णय और समर्पण है। लोग जब अपने को ईसाई बतला रहे हैं तो वे एक सकारात्मक निर्णय कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि अगर हम जनगणना में काथलिकों की जनसंख्या पर ग़ौर करें तो हम पायेंगे कि यह यथावत 9 प्रतिशत बनी हुई है।

इपसोस मोरी रिसर्च फॉर काफोड के अनुसार सन् 2008 में कथलिकों की संख्या पाँच मिलियन थी जिसमें 1 मिलियन काथलिक साप्ताहिक यूखरिस्तीय अनुष्ठानों में हिस्सा लेते हैं।

मालूम हो कि इंगलैंड में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और सार्वजनिक हितों के लिये अपना योगदान देते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.