2012-12-13 16:01:32

संत पापा ने 6 नये राजदूतों का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया


वाटिकन सिटी 13 दिसम्बर 2012 (सेदोक, वीआर अंग्रेजी) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन स्थित क्लेमेंतीन सभागार में 13 दिसम्बर को आयोजित समारोह के दौरान वाटिकन के लिए नवनियुक्त गीनिया, सेंट विन्सेंट ए ग्रानाडीन, नाईजर, जाम्बिया, थाईलैंड और श्रीलंका के राजदूतों का प्रत्यय-पत्र स्वीकार किया। इन 6 देशों के राष्ट्राध्यक्षों दवारा भेजी गयी शुभकामनाओं और अभिवादन के लिए धन्यवाद देते हुए संत पापा ने राजदूतों को उनके कूटनैतिक कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
संत पापा ने कहा कि वर्तमान की अनेक चुनौतियों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि इन सबमें शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। मानवीय ,सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों में बदल रही जीवन शैली तथा ज्ञान, एक प्रकार का दरार उत्पन्न कर रही हैं जो मानवता के इतिहास में अप्रत्याशित स्तर पर हो रहा है।
संत पापा ने सरकारों से आग्रह किया कि मानवजाति को आगे बढाने के लिए वे साहस पूर्वक योगदान दें। मजबूत मानवशास्त्रवाद का प्रसार कर नवीन पीढी की शिक्षा का प्रसार करें, जो यथार्थ शिक्षा का अपरिहार्य आधार तथा सामान्य प्राकृतिक विरासत के सुसंगत है।
संत पापा ने नेताओं से भी आग्रह किया कि वे नैतिक प्राधिकार को मजबूत करने के लिए साहसपूर्वक काम करें जो युवा पीढी के सच्चे और स्वस्थ विकास के लिए जरूरी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.