2012-12-13 16:05:01

कंधमाल पर लिखी पुस्तक के मलयालम संस्करण का कार्डिनल आलेंचेरी द्वारा लोकार्पण


कोच्चि केरल 13 दिसम्बर 2012 (ऊकान) कार्डिनल जोर्ज अलेंचेरी ने ओडिशा के कंधमाल में अत्याचार के दौरान ईसाई विश्वास का साक्ष्य देने से संबंधित 100 कथाओं पर रचित पुस्तक के मलयालम संस्करण का 11 दिसम्बर को लोकार्पण किया। संवाददाता अंतो अक्कारा ने " अरली क्रिश्चियन्स ओफ टवेंटी फर्स्ट सेंचुरी " शीर्षक से पुस्तक प्रकाशित किया जिसका मलयालम अनुवाद केरल के थ्रिसूर स्थित संत थोमस कोलेज के भूतपूर्व प्रिंसिपल फादर देवासी पंथालूकरन ने किया।

कार्डिनल अंलेंचेरी ने 75000 शब्दोंवाली इस पुस्तक का लोकार्पण 11 दिसम्बर को कोच्चि में केरल काथलिक असोसियेशन कौंसिल असेम्बली के समय किया। उन्होंने इस पुस्तक की प्रथम प्रति केरल काथलिक धर्माध्यक्षीय कौंसिल के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष एंड्रुस थाजहाथ को सौंपा। इस समारोह में धर्माध्यक्षों सहित लगभग 100 कलीसियाई नेता भी उपस्थित थे।

कार्डिनल अलेंचेरी ने अक्कारा को बधाई दिया कि पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका से आगे बढ़ते हुए उन्होंने कंधमाल के पीडित ईसाईयों के अटूट विश्वास और कष्टों को विश्व के सामने लाया है। कार्डिनल अलेंचोरी ने पुस्तक की प्रस्तावना में इसे शहीदों के लिए साक्ष्य कहा है। केरल काथलिक बिशप्स कौंसिल के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ताजहाथ ने कहा कि विश्वास वर्ष में यह प्रेरणादायक पुस्तक है।

पुस्तक के लेखक अंतो अक्कारा ने कहा कि उन्होंने विश्वासियों के अटूट विश्वास, दुःख और पीड़ा को शब्दों और तस्वीरों के माध्यम से सच्चाई पूर्वक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

इस पुस्तक के मलयालम संस्करण का प्रकाशन त्रिशूर स्थित वेरितास इंडिया बुक्स नामक पब्लिशिंग हाउस द्वारा किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.