2012-12-12 19:14:10

फिल्म अकादमिक क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए येसुसमाजी पुरोहित सम्मानित


मुम्बई 12 दिसम्बर 2012 (ऊकान) बिमल रोय मेमोरियल एंड फिल्म सोसायटी ने कनाडा मूल के येसुसमाजी पुरोहित फादर गास्टन रोबरज को भारत में फिल्म अकादमिक क्षेत्र में अग्रणी काम करने के लिए सम्मानित किया है। भारतीय सिनेमा के विख्यात फिल्म निर्माता स्वर्गीय सत्यजीत राय के समर्थन से 77 वर्षीय फादर गास्टर रोबरज ने 1970 में कोलकाता में चित्रवाणी नामक कम्यूनिकेशन सेन्टर शुरू किया था। उन्होंने सन 1996 तक लगभग 26 वर्षों तक इसका निर्देशन किया।
फादर गास्टन रोबरज के उल्लेखनीय कार्य को सम्मानित करते कहा गया है कि चित्रवाणी नामक संस्थान की स्थापना द्वारा भारत में फिल्म अकादमी के क्षेत्र में उन्होंने अग्रणी भूमिका अदा की तथा अनेक पीढियों के फिल्म कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के विकास में उन्होंने योगदान दिया।
बिमल रोय मेमोरियल एंड फिल्म सोसायटी की स्थापना 1997 में की गयी ताकि संवेदनशील फिल्म बनाने और विख्यात फिल्म निर्माता बिमल राय की अनूठी विरासत को जीवित रखा जा सके। बिमल राय का जन्म सन 1909 को तथा उनका निधन 1966 को हुआ। इन्हें भारतीय सिनेमा का साइलेंट मास्टर कहा जाता है जिन्होंने 1940 के दशक में भारतीय सिनेमा के लिए स्वर्णिम युग की शुरूआत की।
फादर गास्टर रोबरज को यह सम्मान मुम्बई में 19 नवम्बर को आयोजित एक समारोह में दिया गया। फादर रोबरज ने चित्रवाणी कम्यूनिकेशन सेन्टर आरम्भ करने के अतिरिक्त कोलकाता स्थित संजत जेवियर कोलेज में एजुकेशनल मीडिया रिसर्च सेन्टर ईएमआरसी भी शुरू किया तथा सन 1996 तक 10 वर्षों के लिए निर्देशन किया। फादर रोबरज रोम स्थित येसु समाजियों के मुख्यालय में सामाजिक सम्प्रेषण विभाग के कार्यकारी सचिव के रूप में तीन साल योगदान देने के साथ ही सन 2001 तक कोलकाता स्थित संत जेवियर कोलेज के कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष रहे थे। सिनेमा और कम्यूनिकेशन विषय पर 15 पुस्तकों के लेखक फादर रोबरज संत जेवियर कोलेज के मीडिया कम्यूनिकेशेन्स एंड फिल्म स्टडीज विभाग के फैकल्टी मेम्बर हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.