2012-12-10 20:40:24

काथलिक एड्स सेवा केद्र पुरस्कृत


ग्वालियर, मध्यप्रदेश, 10 दिसंबर, 2012 (कैथन्यूज़) मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने राज्य के करीब 4,000 एड्स पीड़ितों की उल्लेखनीय सेवा के लिये काथलिक सेवा केन्द्र को पुरस्कृत किया है।
एड्स सेवा केन्द्र ‘सरवन्टस ऑफ द होली स्पीरिट’ धर्मबहनों द्वारा संचालिक एक संस्थान है जहाँ सामुदायिक सेवा केन्द्र में करीब 4 हज़ार पीड़ितों के लिये सेवा उपलब्ध है।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनुप मिश्रा ने शिक्षा मंत्री नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में सिस्टर गीता जोसेफ चेन्नथु को केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये पुरस्कृत किया।
मालूम हो कि विश्व एड्स दिवस 2012 की विषयवस्तु या थीम थी - शून्य तक पहुँचना :एचआईवी बिल्कुल शून्य, एचआईवी इनफेक्शन नहीं, एड्स से मृत्यु शून्य और भेदभाव शून्य ("गेटिंग टू जीरो:जीरो न्यू एचआईवी इन्फेक्शन, जीरो डेथ फ्रॉम एड्स रिलेटेड इलनेस और जीरो डिस्क्रिमिनेशन।)
सिस्टर गीता ने बतलाया कि उनका सेंटर शून्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता पायी क्योंकि वे पीड़ितों की चिन्ता करते हैं लोगों को एड्स से बचाने के लिये पूरी तरह से सतर्क हैं।
सेंटर ने क्षेत्र में एड्स संबंधी जागरूकता फैलाने के लिये कई अभियान चलाये, रैलियाँ निकालीं और मोमबत्ती जुलूस निकाला।









All the contents on this site are copyrighted ©.