2012-12-07 20:02:17

पैट्रियार्क इग्नासियुस चतुर्थ की मृत्यु पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, 7 नवम्बर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने एक तार संदेश प्रेषित कर पैट्रियार्क की मृत्यु में अपना शोक व्यक्त किया है। संत पापा ने कहा कि पैट्रियार्क की याद हमें ख्रीस्तीय एकता के लिये कार्य करने को प्रेरित करे।
अंतियोक के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के पैट्रियार्क इग्नासियुस चतुर्थ की मृत्यु 6 दिसंबर को हो गयी। वे 91 साल के थे। वे कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे।
विदित हो कि बीमार होने के बावजूद पैट्रियार्क ने कई बार सीरिया में शांति की अपील की थी। सीरिया, बासार अल अस्सद की सेना और फ्री सीरियन आर्मी के बीच चल रहे गृह युद्ध से अशांत क्षेत्र बना हुआ है।
स्थानीय सूत्रों ने बतलाया कि लोग पैट्रियार्क को उनके शांति प्रयासों के लिये सदा याद करेंगे। उन्होंने एक बार कहा था कि वे सीरिया के सब लोगों को ईश्वर के नाम पर आमंत्रित करते हैं कि वे हिंसा का पथ त्याग दें और शांतिपूर्ण तरीके से जीवन बितायें।
पैट्रियार्क ने कहा था कि सीरिया में हज़ारों निर्दोष ईसाई और मुस्लिम रोज दिन हिंसा के शिकार हो रहें हैं अतः अंतरराष्ट्रीय संस्थायें उन्हें मदद दें ताकि वहाँ शांति, स्थायित्व और मेलमिलाप का वातावरण बने।
पैट्रियार्क का जन्म सीरिया के हामा शहर के मुहार्दा गाँव में सन् 1920 ईस्वी में हुआ था। सन् 1936 में वे बेरुत गये जहाँ उन्होंने स्थानीय पल्ली में वेदी सेवक का कार्य किया। सन् 1945 में बेरुत के अमेरिकन युनिवर्सिटी से वे स्नातक की और सन् 1949 में पारिस में ईशशास्त्र की पढ़ाई की। सन् 1942 ईस्वी में उन्होंने ऑर्थोडॉक्स यूथ मूवमेंट की स्थापना की।
सन् 1961 ईस्वी में उनह् पालमिरा का धर्माध्यक्ष और पैट्रियार्कल विकर बनाया गया। 8 जुलाई, संत 1979 ईस्वी में उन्हें अंतियोख की कलीसिया का पैट्रियार्क बनाया गया।
पैट्रियार्क इग्नासियुस ने अपने जीवन काल में ईशशास्त्र संबंधी कई किताबें और लेख भी लिखे। बेलारूस की मिन्सक युनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टर की उपाधि से भी सम्मानित किया।











All the contents on this site are copyrighted ©.