नागालैंड में पहला क्रिश्चियन आनलाईन रेडियो स्टेशन शुरू
कोहिमा नागालैंड 6 दिसम्बर 2012 (ऊकान) भारत के उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड में पहला
क्रिश्चियन आनलाईन रेडियो स्टेशन शुरू किया गया जो नागालैंड के संगीतकारों को मंच उपलब्ध
करायेगा। समाज कल्याण, बाल तथा महिला विकास विभाग में संसदीय सचिव चोतिशु साजो ने सोमवार
को राजधानी कोहिमा में नागालैंड क्रिश्चियन रेडियो एनसीआर का शुभारम्भ किया। यह रेडियो
प्रसारण हाईलैंड डाउन मीडिया नागालैंड (एचडीएम) तथा चेन्नाई क्रिश्चियन रेडियो (सीसीआर)
का संयुक्त उपक्रम है। साजो ने कहा कि इसके कार्यक्रम उन लोगों तक पहुंचेंगे जिनके
पास किसी कारण से इसे नहीं सुन पाते हैं। स्थानीय मसीही समुदाय के लिए यह एक वरदान होगा।
उन्होंने कहा कि यह रेडियो अन्य गैर मसीही राज्यों तथा देश के लिए भी आदर्श या उदाहरण
प्रस्तुत करे। चेन्नाई क्रिश्चियन रेडियो या सीसीआर के संस्थापक बोब स्वागरती ने
कहा कि जब पाँच साल पहले वे भारत आये तो उन्होंने मसीही रेडियो के होने की जरूरत को महसूस
किया तथा एफएम चैनल रेडियो स्टेशन शुरू करने का उनका दर्शन था। स्वागरती को अमरीका
में रेडियो ब्राडकास्ट इंजीनियर के रूप में 15 वर्षों तक काम करने का अनुभव है। उन्होंने
सन 2010 में सीसीआर शुरू की तो औसतन 700 श्रोता प्रतिदिन इसके कार्यक्रम सुनते थे तथा
प्रतिमाह इसके लगभग 60 हजार श्रोता हैं। उन्होंने कहा कि नागा युवाओं के मध्य संगीत के
प्रति अभिरूचि को देखते हुए उन्होंने रेडियो चैनल शुरू करने की योजना बनायी। एनसीआर विश्व
के श्रेष्ठ मसीही गीतों तथा स्थानीय कलाकारों और कलीसियाई युवा समूहों के गीतों को भी
प्रसारित करेगा। बोब स्वागरती की आशा है कि स्थानीय श्रोताओं को यह रेडियो स्टेशन
आकर्षित करेगा तथा विदेशों में रह रहे नागा भी निकट भविष्य में आईफोन, एंडयोड, ब्लैक
बेरी तथा नोकिया के अन्य उपकरणों से एनसीआर के कार्यक्रमों को सुन सकेंगे।