वाटिकन रेडियो परिवार को मेरा सादर प्रणाम। रेडियो वाटिकन
की पठन सामग्री हमें काफी पहले मिल गयी थी लेकिन जवाब देने में विलम्ब होने का कारण पारिवारिक
समस्याएँ थी। इन समस्याओं के कारण मैं उन चीजों को नहीं कर पाया जिन्हें मैंने करने की
सोचा। जीवन सामान्य होने पर मैं पुनः आपसे पत्र व्यवहार कर रहा हूँ। जीवन की कठिनाईयों
के समय प्रभु येसु एवं संत पापा की आशीष सदैव मेरे साथ रही है। उनके वचनों के कारण मैंने
जीवन के कुछ निर्णय लिये जो सार्थक रहे। पत्र नहीं लिख पाने के कारण मैं कुछ समय आपसे
दूर रहा हूँ लेकिन कार्यक्रमों के माध्यम से मैं हमेशा आप सब के साथ जुड़ा रहा। आपके
कार्यक्रम आंतरिक अनुभूति देते हैं। मेरे मन के भीतर उतरती परमेश्वर की शांति और सामर्थ्य
मुझे समुद्र की गहराई से भी अधिक आनंद विभोर कर देती है। संत पापा की आशीष जो उनके वचनों
से मुझे मिलती है सदैव मेरे जीवन में बनी रहे। पत्र के माध्यम से मैं अपनी भावनाओं
का उल्लेख करते हुए यही कहूँगा कि जिस प्रकार प्रत्येक देश अपनी कुछ अनमोल धरोहर के कारण
अपनी पहचान बनाये हुए है ठीक उसी प्रकार रेडियो प्रसारण की धरोहर में यहाँ का प्रसारण
वाटिकन रेडियो की पहचान बनाये हुए है। इस धरोहर को चाहनेवालों की सूची में अपने आपको
शामिल कर मैं गर्व महसूस करता हूँ। आधुनिकता के इस युग में रेडियो वाटिकन के प्रसारण
को सुननेवालों की संख्या में बेसुमार वृद्धि हुई है। यहाँ का प्रसारण दूर दराज में रहनेवाले
हर तबके के लोगों मजदूर किसान और श्रमिक वर्ग के लिए न केवल मनोरंजन का साधन है लेकिन
शिक्षा जगत से अवगत करने का भी मार्ग प्रशस्त करने में अपने दायित्वों की भूमिका को बखूबी
निभा रहा है। मेरी समझ से यहाँ के अधिकारी और उदघोषक अपनी मेहनत से कार्यक्रमों को भव्यता
प्रदान करते हुए इस नये मुकाम तक ले जाने में प्रयत्नशील हैं। आपकी तारीफ के लिए मेरे
शब्दकोश में शब्दों की कमी का अहसास होता है। शब्दों की कमी ताउम्र तक हम सभी श्रोताओं
के लिए बनी रहे यही हमारी कामना है। अनिल ताम्रकार जिला रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष
शिवाजी चौक कटनी मध्यप्रदेश
वाटिकन रेडियो द्वारा प्रसारित लघु नाटक सच में
रोचक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धक होते हैं। मैं और मेरे क्लब के सदस्य नियमित रूप से
इन्हें सुना करते हैं। आज विश्व में आर्थिक संकट के कारण बहुत से विश्व प्रसारण बन्द
हो गये हैं परन्तु वाटिकन रेडियो हम श्रोताओं का हम सफर एवं प्रिय मित्र है। आशा है आपका
एवं हम श्रोताओं का साथ सदा सदा कायम रहेगा। दीपक कुमार दास अपोलो रेडियो लिस्नर्स
क्लब ढोली सकरा मुजफ्फरपुर बिहार
मैं वाटिकन रेडियो का नियमित श्रोता हूँ। मेरा
परिवार बहुत चिंतित है कि आपके कार्यक्रम हमारे क्षेत्र में साफ-साफ नहीं सुनाई देते
हैं। कृपया इसे ठीक करें। दूसरी बात है कि आप मेरे ई मेल पते पर निरंतर ई-समाचार नहीं
भेजते, कृपया निरंतर भेजें।
कृपाराम कागा बीजराड चौहटन बाड़मेर राजस्थान
मुस्कुराने
से होनेवाले 5 लाभ- आप सुंदर दिखते हैं, कैलोरी जलाते हैं, तनाव घटता है, चेहरे की माँस
पेशियां मजबूत बनती हैं और आप खुश होते हैं इसलिए सुबह जल्दी उठिए तथा हमेशा मुस्कुराते
रहिए। (ई मेल 1 नवम्बर) पहली नवम्बर को सुबह में प्रसारित कार्यक्रम की गुणवत्ता बहुत
अच्छी रही। नमस्कार सर, आपको सहर्ष सूचित करना है कि 2 नवम्बर को शाम की सभा में मुम्बई
के कार्डिनल के साथ की गयी बातचीत को प्रसारित किया जो मुझे बहुत पसंद आया। धन्यवाद।
(ई मेल 2 नवम्बर) डा. हेमंत कुमार अध्यक्ष प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब गोराडीह
भागलपुर बिहार