2012-12-05 16:16:54

5 दिसम्बर इंटरनेशनल वोलिन्टियरर्स डे


नई दिल्ली भारत 5 दिसम्बर 2012 (ऊकान) 5 दिसम्बर को इंटरनेशनल वोलिन्टियरर्स डे मनाया जाता है। वीएसओ इंडिया की कार्यकारी निदेशक रत्ना विश्वानाथन ने बुधवार को इंटरनेशनल वोलेन्टरी डे पर आईएएनएस से कहा कि सन 2008 से ही हमने 4780 भारतीय स्वयंसेवकों को उत्साहित किया है तथा 11 हजार नागरिकों को अनुप्राणित किया है। हमारी योजना है कि देश के लिए हमारी नयी रणनीति के तहत सन 2017 तक इसे एक लाख और दस लाख तक पहुँचायें। स्वयंसेवी कार्यकर्त्ता एक साल तक एक या दो विशिष्ट प्रोजेक्ट पर पूरा समय काम करते हैं जबकि सक्रिय नागरिक अपने दैनिक जीवन के कार्य सहित समावेशी समाज बनाने के संदेश के प्रसार के लिए काम करते हैं। ब्रिटेन आधारित वीएसओ इंटरनेशनल के साथ मिलकर यह संगठन प्रतिवर्ष 30 से 40 स्वयंसेवकों को अफ्रीकी देश जैसे केन्या, यूगांडा और तंजानिया में विकलांगों की सेवा से जुड़े काम के लिए भेजता है।
21 वर्षों तक भारतीय एएआईएस सर्विस में काम कर चुकी रत्ना विश्वानाथन ने कहा कि हम सम्पूर्ण लक्ष्य निर्धनों और वंचित तबकों को समर्थन देना है ताकि वे अपने जीवन की गुणवत्ता में सार्थक सुधार ला सकें। लोगों को नवीन रचनात्मक पहलों के द्वारा सतत विकास और समावेशी उन्नति के लिए जोड़ना है। उन्होंने कहा हमारा मानना है कि स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्तरों के सहयोगियों, सरकारी और नागर समाज के सब सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के द्वारा ही हम धारणीय प्रभाव छोड़ सकते हैं।
वीएसओ इंटरनेशनल विश्व की अग्रणी विकासवादी संगठनों में से एक है जो विश्व के 42 देशों में निर्धनता निवारण के लिए काम कर रही है। इसकी उपस्थिति भारत में सन 1950 से है लेकिन 1970 में इमरजेंसी काल में अपना काम बंद कर दिया था लेकिन यह पुनः 1994 से काम करना शुरू किया। सन 2009 में यह वीएसओ इंडिया ट्रस्ट बन गया। इस समय यह संगठन ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में काम कर रहा है तथा यह बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी अपने काम का विस्तार करना चाहता है।







All the contents on this site are copyrighted ©.