2012-12-04 15:39:10

संत पापा का नया टिवटर अकाउंट @Pontifex


वाटिकन सिटी 4 दिसम्बर 2012 (सीएनएस) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 3 दिसम्बर को नया टिवटर अकांउट खोला। वे टिवटर अकाउंट पर उनको फोलो करनेवालों से मिले कुछ सवालों का जवाब टिवट करेंगे।
सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो चेल्ली ने कहा कि सोशल मीडिया में सवाल –जवाब करने का संत पापा की पहल दिखाता है कि कलीसिया न केवल सत्य की शिक्षा देना चाहती है लेकिन दूसरों को भी सुनना चाहती है।
महाधर्माध्यक्ष चेल्ली तथा अन्य अधिकारियों ने 3 दिसम्बर को आयोजित प्रेस सम्मेलन के दौरान संत पापा के नये टिवटर अकाउंट के बारे में जानकारी दी जो एट दी रेट ओफ पोन्टीफेक्स अर्थात @Pontifex है। 12 दिसम्बर को अवर लेडी ओफ ग्वादालुफे के पर्व दिवस के दिन संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें अंग्रेजी सहित आठ भाषाओं में संदेश टिवट करेंगे।
वाटिकन राज्य सचिवालय में मीडिया परामर्शदाता ग्रेग बुर्क ने कहा कि पोंटीफैक्स चुना गया क्योंकि इसका अर्थ है- पोप एंड ब्रिज बिल्डर। यह नाम सुझाव देता है दूसरों तक पहुँचना और न केवल काथलिकों लेकिन सदइच्छावाले सब लोगों के मध्य एकता लाना।
सामाजिक सम्प्रेषण समिति के सचिव मान्यवर पौल तीघे ने कहा कि पोंटीफैक्स नाम का तात्पर्य व्यक्ति से कहीं अधिक पद से है अर्थात चर्च तथा काथलिक विश्वासियों के नेता को रेखांकित करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.