2012-12-04 15:43:16

पटना स्थित येसुसमाजी कोलेज का सिल्वर जुबिली समारोह


पटना बिहार 4 दिसम्बर 2012 (ऊकान) भारत के बिहार राज्य की राजधानी पटना स्थित संत जेवियर कालेज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षों में अर्पित सेवा की सिल्वर जुबिली का समारोह 3 दिसम्बर को मनाया गया। संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व काथलिक कलीसिया द्वारा 3 दिसम्बर को मनाया जाता है।
पटना के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने संत फ्रांसिस जेवियर के पर्व दिवस के दिन ही सिल्वर जुबिली वर्ष का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि संत जेवियर कोलेज ओफ एजुकेशन पटना येसुसमाजियों द्वारा राष्ट्र निर्माण तथा बिहार और इसके निवासियों के विकास के लिए अर्पित सबसे प्रमुख योगदानों में से एक है। येसु धर्मसमाज के संस्थापक पुरोहितों संत इग्नासियुस और संत जेवियर की विरासत के लिए गर्व है। वे येसुसमाजी प्रोविंशियल, प्रिंसिपल तथा स्टाफ के सदस्यों का आभार मानते हैं जो बिहार में उच्च शिक्षा तथा साक्षरता को बढावा देने के काम में लगे हैं।
येसुसमाजी पुरोहित फादर पी टी अगुस्टीन ने सन 1988 में संत जेवियर कोलेज ओफ एजुकेशन की स्थापना की थी। इस कालेज द्वारा 2500 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है जो राज्य में शिक्षक बनकर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन 1542 में जब संत फ्रांसिस जेवियर भारत के लिए प्रस्थान किये तो येसु धर्मसमाज के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोलो ने उनसे कहा था- पुत्र, सारी दुनिया में आग लगा दो। संत जेवियर ने अपने जीवनकाल में तथा येसु समाजी पुरोहित शिक्षा, शोध तथा सामाजिक कार्यों के द्वारा उस आग का प्रसार कर रहे हैं। वे विश्व के 120 देशों में मानवजाति के लिए सुसमाचार- ईशवचन लाते हैं।
पटना स्थित संत जेवियर कोलेज ओफ एजुकेशन के संस्थापक और प्रथम प्रिंसिपल फादर पी टी अगस्टीन ने कहा कि सन 1988 में कोलेज शुरू करने की अनुमति पाने के लिए उन्होंने 6 माह की अवधि में 58 बार बिहार सचिवालय का दौरा किया था। इस कोलेज के भूतपूर्व प्रिंसिपल फादर चोम कारथानम ने कहा कि हमारे विद्यार्थी जहाँ भी हैं उनकी विशिष्ट पहचान है वे अग्नि बन गये हैं तथा दूसरों को भी प्रज्वलित करते हैं। इस कालेज में सन 1999 में मास्टर्स इन एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया गया जिसमें अबतक 130 विद्यार्थी प्रशिक्षित किये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.